बिहार-झारखंड के 224 छात्रों ने मारी बाजी, रिलायंस फाउंडेशन ने 5100 यूजी-पीजी स्कॉलरशिप के नतीजे किए घोषित


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): रिलायंस फाउंडेशन ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपनी प्रतिष्ठित अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट छात्रवृत्ति योजना के परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस वर्ष देशभर से चयनित 5,100 मेधावी विद्यार्थियों में बिहार के 133 और झारखंड के 91 छात्र शामिल हैं. चयनित छात्र देश के प्रमुख और प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत हैं.
रिलायंस फाउंडेशन की यह छात्रवृत्ति योजना आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन प्रतिभाशाली छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए सशक्त बनाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है. इस वर्ष चयनित छात्रों में 5,000 स्नातक और 100 स्नातकोत्तर छात्र शामिल हैं.
छात्रों का चयन राष्ट्रीय स्तर पर बहु-स्तरीय प्रक्रिया के माध्यम से किया गया है. फाउंडेशन के अनुसार, इस चयन के साथ अब तक कुल 33,471 छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा चुका है.
यह योजना केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास पर भी फोकस करती है. स्नातक छात्रों को ₹2 लाख तक और स्नातकोत्तर छात्रों को ₹6 लाख तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. इसके अलावा चयनित विद्यार्थियों को मेंटरशिप, लीडरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम और ग्लोबल एलुमनाई नेटवर्क से जुड़ने का अवसर भी मिलता है.
रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने वर्ष 2022 में धीरूभाई अंबानी के विजन से प्रेरित होकर अगले 10 वर्षों में 50,000 छात्रवृत्तियां प्रदान करने का संकल्प लिया था. इस वर्ष चयनित छात्रों में से 83 प्रतिशत ऐसे परिवारों से हैं, जिनकी वार्षिक आय ₹2.5 लाख से कम है. योजना में महिला एवं दिव्यांग छात्रों को भी विशेष प्राथमिकता दी गई है.
शिक्षा के क्षेत्र में अवसरों का विस्तार करती रिलायंस फाउंडेशन की यह पहल हर साल हजारों छात्रों के सपनों को नई दिशा और उड़ान दे रही है.
4+