गुमला (GUMLA) जिला के संत पात्रिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस रंगोली प्रतियोगिता में ग्रुप बनाकर बच्चों ने भाग लिया. शामिल छात्रों ने कहा कि रंगोली जीवन की खुशी का प्रतीक है. कहा कि रंगोली के माध्यम से उन्होंने कई तरह का संदेश भी दिया है. छात्रों की इस मेहनत को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से कई शिक्षकों को लगाया गया था. जो सभी रंगोली की बारीकी से अध्यन करते हुए नजर आ रहे थे. वहीं शिक्षकों ने कहा कि रंगोली बच्चों में खुशी का माहौल बनाने के साथ ही सकारात्मक सोच की भावना भी पैदा करती है. स्कूल के प्रिंसिपल फादर रामु ने कहा कि छात्रों की प्रतिभा को एक मंच देने के उद्देश्य से भी इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+