सीएम से आदिवासियों की जमीन लूट की जांच की मांग


रांची(RANCHI): कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह विधायक बंधु तिर्की ने राज्य में हो रही जमीनों की लूट को लेकर राज्य सरकार से गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि, “जितने भी प्रखंड है उनमें जो आदिवासी और गैरमजरूआ जमीन हैं, उनके सीधे-साधे और भोले-भाले रैयतों को ठगा और लूटा जा रहा है. प्रखंड स्तर पर भी स्थिति वर्तमान में दयनीय हो गई है. हमने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि इस मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द कारवाई की जाए. इतना ही नहीं उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा, कि विधानसभा की विशेष समिति बनी है जिस पर आम जनता अपने जमीन से संबंधित समस्याओं को दर्ज करा सकते हैं.
4+