ACCIDENT : चाईबासा से गुमला अपने घर जा रहे पुलिस जवान की सड़क दुर्घटना में मौत


चाईबासा ( CHAIBASA) - खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर रनिया थाना क्षेत्र के भालूटोली के पास बीती रात 9 बजे के करीब अज्ञात वाहन की टक्कर से गुमला निवासी लगभग 45 वर्षीय मंजेश टोप्पो बुरी तरह से घायल हो गये. घटना की जानकारी पर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल मंजेश को 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कामडरा पहुंचाया गया. जहां मंजेश टोप्पो को स्वास्थ्य कर्मियों ने मृत घोषित कर दिया. स्कूटी सवार तोरपा से गुमला की ओर जा रहा था. मृतक मंजेश टोप्पो को सर पर गंभीर चोट लगी थी. वाहन की टक्कर के बाद स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. मृतक यामाहा कंपनी का स्कूटी JH07E 4770 में सवार था. टक्कर मारने वाला वाहन मौके से भागने मे सफल रहा. घटना के बाबत बताया जाता है कि मृतक मंजेश टोप्पो किरीबुरु थाना में काफी वर्षों तक सिपाही के पद पर कार्यरत था. अभी हाल ही उनका तबादला चाईबासा हुआ था. वह गुमला जिले का रहने वाला था और अपने घर जाने के क्रम में ही दुर्घटना में अपनी जान गवां बैठा. मंजेश की मौत की खबर से किरीबुरु थाना के पुलिसकर्मियों में शोक की लहर है.
रिपोर्ट - संदीप गुप्ता, गुवा, चाईबासा
4+