रांची(RANCHI)- रांची के भाजपा सांसद और देश के रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे के क्रम में उनके कई कार्यक्रम हैं. मेलबर्न के अलावा कैनबरा में भी उनका कार्यक्रम निर्धारित है. उनके साथ रक्षा मंत्रालय का एक प्रतिनिधिमंडल भी ऑस्ट्रेलिया गया है.
मेलबर्न में संजय सेठ ने कौन-कौन से कार्यक्रम में हिस्सा लिया
ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर सबसे पहले संजय सेठ ने मेलबर्न के युद्ध स्मारक स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने किसी भी युद्ध में शहीदों के लिए बने इस स्मारक स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित किया. इस युद्ध स्मारक स्थल पर होने पूरी जानकारी ली. ऑस्ट्रेलिया के अधिकारियों को भी उन्होंने भारत के स्मारक स्थल के बारे में बताया.
रक्षा राज्य मंत्री संजय सिंह मेलबर्न में भारतीय मूल के लोगों के समूह से भी मुलाकात की प्रवासी भारतीय में उनका स्वागत भी किया.उन्होंने अपने संबोधन में रक्षा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास की जानकारी दी.
भारतीय डिफेंस पवेलियन का किया उद्घाटन
ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में भारतीय रक्षा उद्योग से संबंधित पवेलियन लगाया गया है. इस पवेलियन में मेक इन इंडिया कॉन्सेप्ट के तहत भारत में रक्षा क्षेत्र में निर्मित हो रहे उपकरणों का प्रदर्शन किया गया है. पिछले 10 साल में रक्षा क्षेत्र में हुए विकास को विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया है. संजय सेठ ने इस मौके पर कहा कि इस डिफेंस एक्सपो से भारतीय रक्षा उद्योग को शक्ति और गति मिलेगी. ऑस्ट्रेलिया के रक्षा मंत्रालय के लोगों ने संजय सेठ का स्वागत किया और दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच वार्ता हुई.
4+