नासा के वैज्ञानिक ने कहा-अद्भुत है भारत की संस्कृति, जानिए किस संदर्भ में वैज्ञानिकों की आयी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली (NEW DELHI) : भारत के लिए एक और गर्व का पल है. देश की धर्म संस्कृति का एक बार फिर धरती नहीं बल्कि आसमान में चर्चा हुई है. सनातन धर्म की गहरी जड़ का ही यह प्रदर्शन है कि आज करोड़ों लोग इस वृक्ष की छाया में आनंदित हैं. बहुत सारे लोग इससे जुड़ने और समझने का प्रयास कर रहे हैं. लोगों का सनातन धर्म के प्रति झुकाव बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही महासंगम प्रयागराज में चल रहा है. जहां भारतीय सनातन संस्कृति धर्म और आस्था का दृश्य दिख रही है. इसकी चर्चा सात समंदर पार ही नहीं बल्कि अंतरिक्ष में भी होने लगी है. जी हां,प्रयागराज के महाकुंभ की चर्चा अंतरिक्ष में भी हुई है. यह सच है.
अंतरिक्ष में प्रयागराज महाकुंभ की कैसे हुई चर्चा
अंतरिक्ष में प्रयागराज महाकुंभ की चर्चा हुई है. अमेरिकी अंतरिक्ष संस्थान नासा (NASA ) के वैज्ञानिकों ने इस दूसरी दुनिया से भारत के इस महा सांस्कृतिक समागम पर नजर फेरी है. अमेरिकी अंतरिक्ष वैज्ञानिक ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से इस महाकुंभ की ली गई तस्वीर को शेयर किया है. तस्वीर में प्रयागराज महाकुंभ का क्षेत्र दिख रहा है. इसके अलावा पवित्र गंगा का भी दृश्य झलक रहा है. अंतरिक्ष वैज्ञानिक डान पेटिट ने अंतरिक्ष से ली गई तस्वीरों को शेयर किया है. उनकी प्रतिक्रिया यह है कि भारत का यह अद्भुत दृश्य मन को प्रसन्न करने वाला है.
4+