छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी, अब तक 16 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना

टीएनपी डेस्क: छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है . इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. बताया जा रहा है कि मुठभेड़ अभी भी जारी है सुरक्षा बलों ने एक करोड़ के इनामी नक्सली को ढेर कर दिया है. वही ऑपरेशन में 16 और नक्सली के मारे जाने की बात सामने आई है .
#UPDATE | Gariaband encounter: So far 16 Naxals' bodies have been recovered. AK 47, SLR, INSAS and other automatic weapons have been recovered. Search operation is ongoing: IG Raipur Zone Amresh Mishra https://t.co/eR1pv9KKX5
— ANI (@ANI) January 21, 2025
गरियाबंद मुठभेड़ में अब तक 16 नक्सलियों के शब्द बरामद किए गए हैं. एके 47, एसएलआर, आईएनएसएएस और अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं. आईजी रायपुर जोन अमरेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जंगलों में मुठभेड़ जारी है. इलाके में एक हजार जवानों ने 60 नक्सलियों को घेर लिया है. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी की जा रही है. जवानों ने मोर्चा संभाला हुआ है. इस बीच सुरक्षा बल जंगलों में मुठभेड़ के साथ सर्चिंग ऑपरेशन भी चला रहे हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम ने पोस्ट कर लिखा मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होगा राज्य
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने एक्स पर पोस्ट लिखा कि गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के साथ रविवार रात से अब तक जारी मुठभेड़ में 10 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। मार्च 2026 तक देश-प्रदेश में नक्सलवाद के खात्मे के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के संकल्प को मजबूती प्रदान करते हुए सुरक्षाबल के जवान निरंतर सफलता हासिल कर लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. जवानों को मिली यह कामयाबी सराहनीय है. उनकी बहादुरी को सलाम करता हूं. हमारी डबल इंजन की सरकार में निश्चित ही हमारा छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक नक्सलवाद से मुक्त होकर रहेगा.
4+
Entertainment:सीरीज के रिलीज डेट के बारे में नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी दी गई है कि 'स्क्विड गेम' सीज़न 3 का प्रीमियर 27 जून 2025 को रिलीज होगा.यह सीज़न सीरीज़ का लास्ट सीजन होगा .उम्मीद है कि ये सीरीज ऑडियंस को पसंद आयेगा और उन्हें एक अलग खुशी देगी.इस सीज़न में एक नई खतरनाक गुड़िया 'चुल-सु' की एंट्री होगी, जो 'यंग-ही' की तरह ही डरावनी और जानलेवा है. नए गेम्स और चुनौतियाँ ऑडियंस को एक बार फिर से स्क्रीन से चिपकाए रखेगी.
राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. राज कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.
3 मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र से बरामद एक महिला के शव मामले का उद्भेदन का दुमका पुलिस अभी अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि मसलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली.
दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.
इसके पहले तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से मिल चुके है
Jharkhand News:साहिबगंज जिले के करमटोला रेल रैंक लोडिंग में कार्य करने वाले मजदूरों ने मज़दूरी में वृद्धि करने कार्य स्थल पर विश्रामालय,शौचालय एवं पीने के पानी की बुनियादी व्यवस्था को लेकर कार्य का बहिष्कार कर करमटोला रैंक लोडिंग पॉइंट पर प्रदर्शन किया.मजदूरों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने मजदूरों से वादा किया था कि प्रत्येक साल मार्च में 200 रुपया प्रति बोगी मजदूरी में वृद्धि की जाएगी. मार्च माह बीत जाने के बाद भी हमारी मजदूरी में वृद्धि नहीं हुई है.मजदूरों ने बताया विश्रामालय शौचालय,बोगी में रोशनी एवं पीने के शुद्ध पानी की बुनियादी व्यवस्था के लिए पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट कंपनियां को शिकायत कर रहे है.उसके बाबजूद विश्रामालय,शौचालय रोशनी एवं पीने के पानी की बुनियादी व्यवस्था नहीं किया जा सका है.
इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. 16 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट https://ranchi.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
Bihar News:कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में राहत मिली है.बता दे भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एमपी-एमएलए कोर्ट एसीजेएम-1 धर्मेंद्र कुमार पांडे की अदालत में पेशी के दौरान उन्हें जमानत दे दी गई.पहला मामला साम 2015 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है.जब बगैर अनुमति के दो लोगों द्वारा बाइक पर कांग्रेस का झंडा लगाकर प्रचार किया गया था.वही दूसरा मामला साल 2020 के विधानसभा चुनाव का है.जब कोरोना महामारी के बीच बिना मास्क के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाले जाने को लेकर कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
मार्च 2025 को दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भांवर पाथर स्थित नदी किनारे झाड़ी से एक महिला का शव मिला था. मृतका की पहचान फिटकोरिया निवासी मनोज राय की पत्नी के रूप में हुई थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी.
Crime news bihar:प्रेम प्रसंग में पति की हत्या का मामला कोई नया नहीं है आए दिन ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैं.ताजा मामला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव का है जहां आठ बच्चों की मां को गांव के ही कृष्णकांत पाण्डेय से प्यार हो गया. उसके बाद पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए रच दी हत्या की खौफनाक साजिश
Crime news:मेरठ की मुस्कान और सौरभ की कहानी तो सभी को पता होगी. इस कहानी में जिस तरीके से मुस्कान ने अपने पति को के टुकड़े-टुकड़े कर ब्लू ड्रम में सीमेंट में जमा दिया था, उसको देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा.एक बार इस शहर से एक पत्नी की खौफनाक कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे
झारखंड लोक सेवा आयोग का गठन झारखंड के बेहतरीन के लिए किया गया था कि यहां के युवा अधिकारी बनेंगे और झारखंड के विकास पर जोर देंगे. लेकिन शुरू से ही यह आयोग विवाद में रहा है.
आज के समय में विवाहेत्तर संबंध कई आपराधिक वारदात का कारण बनता है. मेरठ का ड्रम कांड इसका ताजा उदाहरण है. कैसे हंसता खेलता परिवार विवाहेत्तर संबंध के कारण बर्बाद हो गया. इसके बाबजूद लोग अपने आप को नहीं संभाल पा रहे हैं
Bihar News :बिहार में विधानसभा चुनाव को बस कुछ महीने बचे है.ऐसे में पक्ष और विपक्ष अपनी जीत की तैयारी में लगी हुई है. वही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. बता दे बीते कई दिनों से बिहार में दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी है.ऐसे में ताजा मामला पटना से आ रहा है, जहां सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया पोस्टर लगाया गया है.जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.इस पोस्टर को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है.बिहार में चुनावी वर्ष में लगातार पोस्टर बार जारी है.लेकिन पहली बार पटना के सड़कों पर नीतीश कुमार पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाया है.
काला बिल्ला लगाकर धरना दिया, मीटिंग की. निर्णय हुआ कि पत्रकार क्रमवार आंदोलन शुरू करेंगे
Sahibganj news:प्राकृतिक की गोद में बसे एक छोटा सा साहिबगंज जिला इन-दिनों महुआ फूल की खुश्बू से महक रहा है.आगे आपको बताये कि महुआ का सीजन साहिबगंज के लिए आर्थिक समृद्धि का सीजन माना जाता है.अप्रैल के अंत तक जिले भर में महुआ का बंपर उत्पादन होता है.इस कारण गांव से लेकर जंगल तक गुलजार रहता है
शरीयत पहले, संविधान उसके बाद वाले बयान पर भाजपा का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी को लेकर गुरुवार को झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के बयान के विरोध में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को भी विरोध प्रदर्शन किया
पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे बेहतर और पवित्र माना जाता है, मगर हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं.
Art and culture:अक्षय तृतीया, जिसे 'अखा तीज'के भी नाम से जाना जाता है.बता दे हिंदू पंचांग के वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह दिन शुभ कार्यों, दान-पुण्य के लिए बहुत पवित्र माना जाता है.बता दे इस बार बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.तृतीया तिथि का प्रारंभ 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 बज से शुरू होगी और तृतीया तिथि समाप्त 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बज खत्म होगी. इस दिन सोना और चांदी खरीदने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है .इसके अलावा नए वस्त्र और आभूषण खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.वही निवेश करने से नई संपत्ति, वाहन या व्यवसाय की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.
इस मुद्दे पर, इसके पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी बोकारो जाकर विस्थापित परिवार को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने की बात कह चुके है.
Bike care tips:गर्मी के दिनों में कड़ाके की धूप खिलती है, जिससे बाइक चलानेवाले लोगों की हालत खराब हो जाती है. एक तरफ जहां बाइक सवार लोगों को धूप से बचने की जरूरत होती है तो वहीं बाइक को भी धूप से बचानी पड़ती है
Bihar News:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कोसी और सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटें देने की मांग की है.उन्होंने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस इलाके के लोग अब जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को समर्थन देना चाहते हैं, इसलिए राजद सहित महागठबंधन की अन्य पार्टियों को यहां कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीट देनी चाहिए.पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि महागठबंधन में शामिल क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस पर दबाव बनाती हैं. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय आरजेडी पार्टी का है और हर पार्टी उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अपने नेता को बनाना चाहती है .लेकिन इसमें कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह चुनाव के बाद ही होगा.
लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. हालांकि रिसाव की मात्रा कम थी
Kaimur news:बिहार के कैमूर जिले से ट्रैफिक पुलिस की दंबगई सामने आयी है.जहां चांदनी चौक मोहनिया पर आधे घंटे तक ट्रैक्टर चालक और पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.जहां गुस्से में आकर ट्रैक्टर चालक ने चांदनी चौक मोहनिया का एक रूट पूरी तरह से जाम कर दिया
हत्या के मामले में सजा काट रहे झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक को औपबंधिक जमानत देने से इनकार कर दिया है.
रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे कोयला साइडिंग पर बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की है और पर्चा भी छोड़ा है.
एलएचबी रेक में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी सं. 18622/ 18621 हटिया- पटना- हटिया एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 21 हो जाएगी.
Ritlal yadav case:कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद राजद विधायक रीत लाल यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ सरकार और प्रशासन द्वारा साजिश रची गई है. रीतलाल यादव ने बीजेपी सत्ता पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्राइवेट बॉडीगार्ड को उन्होने रखा था उसको उन लोगों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था कि रीतलाल यादव की हत्या कर दो. हम तुम पर केस दर्ज नहीं होने देंगे
Pelting stones on trains:ट्रेनों पर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से जहां रेलवे विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बनते जा रही है, तो दूसरी तरफ यात्रियों में भी डर का माहौल है. अब ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे विभाग ने तैयारी कर ली है. एक टीम का किया गया गठन, जो वैसे लोगों पर रखी जाएगी नजर, पकड़े गए तो कार्रवाई के साथ साथ जेल जाना होगा. जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा. लगातार 3 महीने में 14 घटनाओं से रेलवे विभाग और यात्री भी परेशान है
खूंटी में गुरुवार की सुबह स्कूल बस और हाइवा में सीधी टक्कर हो गई. इसमें बस से स्कूल जा रहे तीन छात्र घायल हो गए. वहीं हाइवा के चालक का पैर टूट गया
Entertainment:सीरीज के रिलीज डेट के बारे में नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी दी गई है कि 'स्क्विड गेम' सीज़न 3 का प्रीमियर 27 जून 2025 को रिलीज होगा.यह सीज़न सीरीज़ का लास्ट सीजन होगा .उम्मीद है कि ये सीरीज ऑडियंस को पसंद आयेगा और उन्हें एक अलग खुशी देगी.इस सीज़न में एक नई खतरनाक गुड़िया 'चुल-सु' की एंट्री होगी, जो 'यंग-ही' की तरह ही डरावनी और जानलेवा है. नए गेम्स और चुनौतियाँ ऑडियंस को एक बार फिर से स्क्रीन से चिपकाए रखेगी.
राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स), रांची में निदेशक पद पर कार्यरत डॉ. राज कुमार को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है.
3 मार्च को काठीकुंड थाना क्षेत्र से बरामद एक महिला के शव मामले का उद्भेदन का दुमका पुलिस अभी अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि मसलिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली.
दिनांक 30 अप्रैल, 2025 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैंट के रास्ते चलेगी.
इसके पहले तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी से मिल चुके है
Jharkhand News:साहिबगंज जिले के करमटोला रेल रैंक लोडिंग में कार्य करने वाले मजदूरों ने मज़दूरी में वृद्धि करने कार्य स्थल पर विश्रामालय,शौचालय एवं पीने के पानी की बुनियादी व्यवस्था को लेकर कार्य का बहिष्कार कर करमटोला रैंक लोडिंग पॉइंट पर प्रदर्शन किया.मजदूरों ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने मजदूरों से वादा किया था कि प्रत्येक साल मार्च में 200 रुपया प्रति बोगी मजदूरी में वृद्धि की जाएगी. मार्च माह बीत जाने के बाद भी हमारी मजदूरी में वृद्धि नहीं हुई है.मजदूरों ने बताया विश्रामालय शौचालय,बोगी में रोशनी एवं पीने के शुद्ध पानी की बुनियादी व्यवस्था के लिए पिछले तीन साल से ट्रांसपोर्ट कंपनियां को शिकायत कर रहे है.उसके बाबजूद विश्रामालय,शौचालय रोशनी एवं पीने के पानी की बुनियादी व्यवस्था नहीं किया जा सका है.
इसके लिए प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया गया है. 16 अप्रैल को ऑफिशियल वेबसाइट https://ranchi.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है.
Bihar News:कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा को आचार संहिता उल्लंघन से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में राहत मिली है.बता दे भागलपुर व्यवहार न्यायालय के एमपी-एमएलए कोर्ट एसीजेएम-1 धर्मेंद्र कुमार पांडे की अदालत में पेशी के दौरान उन्हें जमानत दे दी गई.पहला मामला साम 2015 के विधानसभा चुनाव से जुड़ा है.जब बगैर अनुमति के दो लोगों द्वारा बाइक पर कांग्रेस का झंडा लगाकर प्रचार किया गया था.वही दूसरा मामला साल 2020 के विधानसभा चुनाव का है.जब कोरोना महामारी के बीच बिना मास्क के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाले जाने को लेकर कोविड गाइडलाइन और आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया था.
मार्च 2025 को दुमका जिला के काठीकुंड थाना क्षेत्र के भांवर पाथर स्थित नदी किनारे झाड़ी से एक महिला का शव मिला था. मृतका की पहचान फिटकोरिया निवासी मनोज राय की पत्नी के रूप में हुई थी. परिजनों ने दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई थी.
Crime news bihar:प्रेम प्रसंग में पति की हत्या का मामला कोई नया नहीं है आए दिन ऐसे मामले देखने और सुनने को मिलते हैं.ताजा मामला कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सिसौडा गांव का है जहां आठ बच्चों की मां को गांव के ही कृष्णकांत पाण्डेय से प्यार हो गया. उसके बाद पत्नी ने पति को रास्ते से हटाने के लिए रच दी हत्या की खौफनाक साजिश
Crime news:मेरठ की मुस्कान और सौरभ की कहानी तो सभी को पता होगी. इस कहानी में जिस तरीके से मुस्कान ने अपने पति को के टुकड़े-टुकड़े कर ब्लू ड्रम में सीमेंट में जमा दिया था, उसको देखकर लोगों का कलेजा दहल उठा.एक बार इस शहर से एक पत्नी की खौफनाक कहानी सामने आई है जिसे सुनकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे
झारखंड लोक सेवा आयोग का गठन झारखंड के बेहतरीन के लिए किया गया था कि यहां के युवा अधिकारी बनेंगे और झारखंड के विकास पर जोर देंगे. लेकिन शुरू से ही यह आयोग विवाद में रहा है.
आज के समय में विवाहेत्तर संबंध कई आपराधिक वारदात का कारण बनता है. मेरठ का ड्रम कांड इसका ताजा उदाहरण है. कैसे हंसता खेलता परिवार विवाहेत्तर संबंध के कारण बर्बाद हो गया. इसके बाबजूद लोग अपने आप को नहीं संभाल पा रहे हैं
Bihar News :बिहार में विधानसभा चुनाव को बस कुछ महीने बचे है.ऐसे में पक्ष और विपक्ष अपनी जीत की तैयारी में लगी हुई है. वही पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. बता दे बीते कई दिनों से बिहार में दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वार जारी है.ऐसे में ताजा मामला पटना से आ रहा है, जहां सड़कों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ एक नया पोस्टर लगाया गया है.जो अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है.इस पोस्टर को बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से जारी किया गया है.बिहार में चुनावी वर्ष में लगातार पोस्टर बार जारी है.लेकिन पहली बार पटना के सड़कों पर नीतीश कुमार पर कांग्रेस ने पोस्टर लगाया है.
काला बिल्ला लगाकर धरना दिया, मीटिंग की. निर्णय हुआ कि पत्रकार क्रमवार आंदोलन शुरू करेंगे
Sahibganj news:प्राकृतिक की गोद में बसे एक छोटा सा साहिबगंज जिला इन-दिनों महुआ फूल की खुश्बू से महक रहा है.आगे आपको बताये कि महुआ का सीजन साहिबगंज के लिए आर्थिक समृद्धि का सीजन माना जाता है.अप्रैल के अंत तक जिले भर में महुआ का बंपर उत्पादन होता है.इस कारण गांव से लेकर जंगल तक गुलजार रहता है
शरीयत पहले, संविधान उसके बाद वाले बयान पर भाजपा का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी को लेकर गुरुवार को झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन अंसारी के बयान के विरोध में भाजपा नेताओं ने गुरुवार को भी विरोध प्रदर्शन किया
पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे बेहतर और पवित्र माना जाता है, मगर हाल के दिनों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसमें दोनों एक-दूसरे के खून के प्यासे हो गए हैं.
Art and culture:अक्षय तृतीया, जिसे 'अखा तीज'के भी नाम से जाना जाता है.बता दे हिंदू पंचांग के वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. यह दिन शुभ कार्यों, दान-पुण्य के लिए बहुत पवित्र माना जाता है.बता दे इस बार बुधवार, 30 अप्रैल 2025 को मनाया जाएगा.तृतीया तिथि का प्रारंभ 29 अप्रैल 2025 को शाम 5:31 बज से शुरू होगी और तृतीया तिथि समाप्त 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 2:12 बज खत्म होगी. इस दिन सोना और चांदी खरीदने से धन-संपत्ति में वृद्धि होती है .इसके अलावा नए वस्त्र और आभूषण खरीदने से सौभाग्य और समृद्धि के लिए शुभ माना जाता है.वही निवेश करने से नई संपत्ति, वाहन या व्यवसाय की शुरुआत के लिए शुभ माना जाता है.
इस मुद्दे पर, इसके पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी भी बोकारो जाकर विस्थापित परिवार को शहीद का दर्जा दिलाने की लड़ाई लड़ने की बात कह चुके है.
Bike care tips:गर्मी के दिनों में कड़ाके की धूप खिलती है, जिससे बाइक चलानेवाले लोगों की हालत खराब हो जाती है. एक तरफ जहां बाइक सवार लोगों को धूप से बचने की जरूरत होती है तो वहीं बाइक को भी धूप से बचानी पड़ती है
Bihar News:पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कोसी और सीमांचल क्षेत्र में कांग्रेस को अधिक से अधिक सीटें देने की मांग की है.उन्होंने पूर्णिया में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस इलाके के लोग अब जात-पात से ऊपर उठकर कांग्रेस को समर्थन देना चाहते हैं, इसलिए राजद सहित महागठबंधन की अन्य पार्टियों को यहां कांग्रेस को ज्यादा से ज्यादा सीट देनी चाहिए.पप्पू यादव ने आरोप लगाया कि महागठबंधन में शामिल क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस पर दबाव बनाती हैं. तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का निर्णय आरजेडी पार्टी का है और हर पार्टी उपमुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री अपने नेता को बनाना चाहती है .लेकिन इसमें कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है और यह चुनाव के बाद ही होगा.
लोगों ने आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत की. हालांकि रिसाव की मात्रा कम थी
Kaimur news:बिहार के कैमूर जिले से ट्रैफिक पुलिस की दंबगई सामने आयी है.जहां चांदनी चौक मोहनिया पर आधे घंटे तक ट्रैक्टर चालक और पुलिस के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.जहां गुस्से में आकर ट्रैक्टर चालक ने चांदनी चौक मोहनिया का एक रूट पूरी तरह से जाम कर दिया
हत्या के मामले में सजा काट रहे झामुमो के पूर्व विधायक पौलुस सुरीन को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने पूर्व विधायक को औपबंधिक जमानत देने से इनकार कर दिया है.
रामगढ़ जिले के पतरातू रेलवे कोयला साइडिंग पर बुधवार की रात अपराधियों ने जमकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. अपराधियों ने पांच राउंड फायरिंग की है और पर्चा भी छोड़ा है.
एलएचबी रेक में परिवर्तन के फलस्वरूप गाड़ी सं. 18622/ 18621 हटिया- पटना- हटिया एक्सप्रेस में कोचों की संख्या 21 हो जाएगी.
Ritlal yadav case:कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद राजद विधायक रीत लाल यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ सरकार और प्रशासन द्वारा साजिश रची गई है. रीतलाल यादव ने बीजेपी सत्ता पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्राइवेट बॉडीगार्ड को उन्होने रखा था उसको उन लोगों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा था कि रीतलाल यादव की हत्या कर दो. हम तुम पर केस दर्ज नहीं होने देंगे
Pelting stones on trains:ट्रेनों पर पत्थरबाजी जैसी घटनाओं से जहां रेलवे विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बनते जा रही है, तो दूसरी तरफ यात्रियों में भी डर का माहौल है. अब ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे विभाग ने तैयारी कर ली है. एक टीम का किया गया गठन, जो वैसे लोगों पर रखी जाएगी नजर, पकड़े गए तो कार्रवाई के साथ साथ जेल जाना होगा. जिला प्रशासन भी सहयोग करेगा. लगातार 3 महीने में 14 घटनाओं से रेलवे विभाग और यात्री भी परेशान है
खूंटी में गुरुवार की सुबह स्कूल बस और हाइवा में सीधी टक्कर हो गई. इसमें बस से स्कूल जा रहे तीन छात्र घायल हो गए. वहीं हाइवा के चालक का पैर टूट गया
Entertainment:सीरीज के रिलीज डेट के बारे में नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी दी गई है कि 'स्क्विड गेम' सीज़न 3 का प्रीमियर 27 जून 2025 को रिलीज होगा.यह सीज़न सीरीज़ का लास्ट सीजन होगा .उम्मीद है कि ये सीरीज ऑडियंस को पसंद आयेगा और उन्हें एक अलग खुशी देगी.इस सीज़न में एक नई खतरनाक गुड़िया 'चुल-सु' की एंट्री होगी, जो 'यंग-ही' की तरह ही डरावनी और जानलेवा है. नए गेम्स और चुनौतियाँ ऑडियंस को एक बार फिर से स्क्रीन से चिपकाए रखेगी.
Your email address will not be this published. Required fields are News Today.
We hate spam as much as you do© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.