DGP के बेटी ने कर दिया बड़ा कांड, तस्करी करते हुए पकड़ी गई, जानिए कहां का है मामला

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारतीय पुलिस सेवा के सीनियर अफसर DGP रैंक के अधिकारी की बेटी से संबंधित खबर वायरल हुई है. यह खबर है सोने की तस्करी करने से जुड़ी हुई.डीजीपी की बेटी को DRI ने केंपेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पकड़ लिया है. उसके पास से बड़ी मात्रा में सोना मिला है.
जानिए इस हाई प्रोफाइल मामले को विस्तार से
दरअसल यह मामला कर्नाटक से जुड़ा हुआ है. कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक रामचंद्र राव की बेटी को डीआरए ने यानी डायरेक्टरेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है. उनके पास से 14 किलो सोना बरामद किया गया है. इस संबंध में केंद्रीय एजेंसी द्वारा कार्रवाई की जा रही है. इधर डीआरए के अधिकारियों ने बताया की रान्या दुबई से कर्नाटक पहुंची थी. उनके बेल्ट में 14 किलो सोने की छड़ छिपाई गई थी. इसके अलावा अपने बदन पर उन्होंने 800 ग्राम सोने का गहना भी पहन रखा था. डीजीपी की इस बेटी का नाम रान्या है. रान्या राव फिल्म एक्ट्रेस हैं. अधिकारियों का कहना है कि रान्या राव इधर 1 साल में लगातार दुबई जा रही थी इसलिए उनके ऊपर नजर रखी जा रही थी.
रान्या राव कर्नाटक पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के डीजीपी की बेटी हैं. उन्होंने इस मामले में कहा कि शादी के बाद से उसकी बेटी से कोई संबंध नहीं है. जांच एजेंसी को यह भी आशंका है कि वह किसी तस्करी गिरोह के सदस्य के रूप में काम भी कर रही हैं. उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
4+