मनरेगा का नाम बदला तो भड़की कांग्रेस! बंधु तिर्की ने भाजपा पर साधा बड़ा निशाना
.jpeg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)
गुमला (GUMLA) : मनरेगा योजना का नाम बदले जाने को लेकर कांग्रेस लगातार पुरजोर तरीके से आंदोलन कर रही है. इसी क्रम में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने परिसदन में एक PC कर योजना को नाम बदलने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के समय मनरेगा एक कानून थी लेकिन भाजपा ने न केवल इसका नाम बदला है बल्कि इसे कानून से हटकर एक योजना बना दी है, जिसमें लोगों का हित का ख्याल नहीं रखा गया है.
चिंता का विषय
उन्होंने बताया कि मनरेगा योजना में पहले 90% राशि केंद्र सरकार देती थी और 10% राशि राज्य सरकार को देना पड़ता था लेकिन अभी जो कानून लाया गया है उसमें केंद्र केवल 60% ही राशि देगी जो आम लोगों के हितों के विरुद्ध माना जा सकता है साथ ही साथ उन्होंने बताया कि नाम बदलने के साथ ही योजना में जो ग्राम सभाओं को अधिकार मनरेगा में मिला था उसे अब समाप्त कर दिया गया है जो काफी चिंता का विषय है.
आंदोलन की योजना
ऐसे में कांग्रेस इन सारे मुद्दों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने की योजना बना रही है और यह आंदोलन तब तक चलेगा जब तक सरकार नाम बदलना वापस नहीं लेती है. उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ग्राम सभा को मजबूत करने के लिए पैसा कानून लाकर मजबूत कर रही है वही केंद्र की मोदी सरकार मनरेगा योजना का नाम बदलकर ग्राम सभा को कमजोर कर रही है.
4+