इंटरनेशनल डॉग शो में 43 नस्लों के 326 डॉग ने लिया हिस्सा, 3 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता


जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : बिस्टुपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स में इंटरनेशनल डॉग शो का आयोजन किया गया, जंहा 43 नस्लों के 326 डॉग इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया. इस डॉग शो में गोल्डन रिट्रीवर, रॉट वाइलर, डाबरमैन, लैबराडोर, बीगल जर्मन शेफर्ड जैसे डॉग हिस्सा लिया. काफी तादाद में डॉग यंहा झारखंड, बंगाल, दिल्ली, से यहाँ आए है. यह डॉग शो तीन दिनों तक चलेगा.
टाटा स्टील के MD ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर में आज से तीन दिनों तक चलने वाले डॉग शो का शुभारंभ किया गया. टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन ने इस डॉग शो का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर का यह डॉग शो अंतर्राष्ट्रीय जजों के साथ शुरू किया जाता है जिसमें काफी तादाद में इस बार डॉग्स आए हैं 326 लोगों का एक साथ शो मे साथ है, आज जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स मे यह शो हो रहा है जहां आज इसका विधिवाद उद्घाटन किया गया. डॉग की खासियत यह रही की टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के डॉग्स ने मुख्य अतिथि का फूल का गुलदस्ता देकर के स्वागत किया एवं मार्च पास कर उन्हें सलामी दी गई, यंहा एक एग्जीबिशन भी देखा गया, इस में वाल तोड़ना जंपिंग के साथ-साथ तमाम जगहों पर इसका उपयोग कैसे किया जाए यह दर्शाया गया है.
4+