रांची (RANCHI) : लोकसभा चुनाव के एलान के बाद सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुट गई है. जनता के बीच लोक-लुभावने वादे किये जा रहे हैं. चुनाव के रण में कई पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है कुछ उम्मीदवारों के एलान होने बाकी हैं. झारखंड की बात करें तो यहां एनडीए ने 14 लोकसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने कुछ सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पार्टी अन्य उम्मीदवारों के नाम का एलान कर देगी. अगर हम पिछले चुनाव की बात करें तो मोदी लहर में एनडीए ने झारखंड में 14 में से 12 सीटें जीती थीं. वहीं एक सीट कांग्रेस के खाते में गई और एक सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा को मिली. आज हम आपको बताएंगे कि झारखंड के सबसे अमीर और सबसे गरीब सांसद कौन हैं.
जयंत सिन्हा हैं झारखंड के सबसे अमीर सांसद
रिपोर्ट के अनुसार हजारीबाग से दूसरी बार चुनाव जीतने जयंत सिन्हा झारखंड के सबसे अमीर सांसद हैं. जयंत सिन्हा के पास कुल 77.07 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति हैं. इस बार भाजपा ने हजारीबाग से मनीष जायसवाल को टिकट दिया है. निशिकांत दुबे भी अमीर सांसद हैं. उनके पास कुल 46.27 करोड़ रुपए की संपत्ति है. वे गोड्डा से लगातार तीन बार सांसद रहे हैं. भाजपा ने इस बार फिर उन भरोसा जताया है. कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी की संपत्ति 9.76 करोड़ रुपए है. उनपर देनदारियां 31.89 लाख रुपए है. पार्टी ने उन्हें इस बार फिर से टिकट दिया है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा 9.15 करोड़ रुपए संपत्ति के मालिक हैं. पिछले चुनाव में सबसे कम वोटों से हार-जीत का फैसला हुआ था. अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को केवल 1445 मतो से हराया था. पार्टी ने इस बार फिर खूंटी लोकसभा सीट से टिकट दिया है.
भाजपा नेता विद्युत वरण महतो जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. बीजेपी के टिकट पर लगातार दो बार सांसद बने, पार्टी ने तीसरी बार फिर से उम्मीदवार बनाया है. उनकी संपत्ति करीब 14 लाख रुपए हैं. चंद्रप्रकाश चौधरी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं. पिछले बार आजसू के टिकट पर चुनाव लड़े थे. इस बार फिर आजसू पार्टी ने गिरिडीह से उम्मीदवार बनाया है. सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पास 1.34 करोड़ रुपए की संपत्ति है. पश्चिमी सिंहभूम से सांसद गीता कोड़ा की संपत्ति 2.52 करोड़ रुपए है. पिछले बार कांग्रेस के टिकट पर सांसद बनीं, इस बार भाजपा में चली गईं. पार्टी ने भी उन्हें पश्चिमी सिंहभूम से उम्मीदवार बनाया है.
धनबाद सांसद पशुपति नाथ सिंह की संपत्ति 2.72 करोड़ है. पिछले चुनाव में झारखंड में सबसे ज्यादा वोटों से जीतने का रिकॉड उन्हीं के नाम दर्ज है. इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काटकर ढुल्लू महतो को दिया है. रांची सांसद संजय सेठ के पास 1.40 करोड़ की संपत्ति है. भाजपा ने एक बार फिर उन्हें रांची लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है. लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत की संपत्ति 90.31 लाख है. इसबार उनके जगह समीर उरांव को बीजेपी ने टिकट दिया है.
झारखंड के सबसे गरीब सांसद हैं सुनील सोरेन
दुमका से बीजेपी के सुनील सोरेन झारखंड के सबसे गरीब सांसद हैं. उनके पास महज 47.37 लाख रुपए की संपत्ति है. पिछले चुनाव में उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन को हराया था. इस बार पार्टी ने टिकट तो दिया लेकिन सीता सोरेन के बीजेपी में शामिल होने से उनका टिकट कट गया. राजमहल से दो बार के सांसद विजय हांसदा के पास 1.29 करोड़ की संपत्ति है. इस बार झामुमो ने फिर से टिकट दिया है. पलामू से दो बार के सांसद विष्णु दयाल राम की संपत्ति 3.22 करोड़ रुपए है. भाजपा ने उन्हें तीसरी बार टिकट दिया है.
4+