पिता ने बेटे को डांटा, तो लाठी से पीटकर करदी पिता की हत्या, राशन बना विवाद की वजह


गुमला (GUMLA): गुमला जिले के पालकोट थाना क्षेत्र के टेंगरिया खिजुर टोली गांव में एक दुखद घटना सामने आई है. यहां बेटे ने अपने 70 वर्षीय पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक का नाम कृष्णा महली है, जबकि आरोपी पुत्र की पहचान मारवाड़ी महली के रूप में हुई है.
ग्रामीणों के अनुसार, पिता और बेटे के बीच पहले भी विवाद होता रहा है. इस बार सरकारी राशन के बंटवारे को लेकर बहस शुरू हुई, जो देखते-देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. हाथापाई के दौरान गुस्से में आए मारवाड़ी महली ने लाठी उठाकर अपने पिता पर हमला कर दिया, जिससे कृष्णा महली की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंच गई और ग्रामीणों से पूरी घटना की जानकारी ली. गांव वालों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच तनाव बना हुआ था. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. आरोपी बेटे की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.
4+