टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के मौसम में पिछले तीन-चार दिनों से काफी बदलाव देखा गया है. एक तरफ जहां हल्की बारिश और तेज हवाओं की वजह से तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है तो वहीं आज फिर से मौसम में बदलाव की संभावना है, आज फिर अधिकतम तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात करें तो कई जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई.वहीं आपको बता दें कि सबसे ज्यादा बारिश 12 मिमी सिमडेगा दर्ज किया गया.
दोपहर के समय अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जायेगी
वहीं सबसे ज्यादा तापमान 39.2 डिग्री सरायकेला में दर्ज किया गया, तो सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 18.9 डिग्री रहा. वहीं आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात करें तो आज भी अधिकतर जिलों में हल्की मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है. वही मौसम विभाग की ओर से वज्रपात को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है, लेकिन दोपहर के समय अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जायेगी, जिससे लोगों को गर्मी का एहसास होगा.
बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से आज राज्य में बारिश हो सकती है
वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, इसके अलावा और एक साइक्लोन सर्कुलेशन कर्नाटक के तट पर भी बना है, जिसकी वजह से आज राज्य के कई जिले में बारिश हो सकती है.वहीं विषेश तौर पर कर्नाटक की ओर से आने वाली हवाओं की वजह से भी आज राज्य का मौसम बदला रहेगा.आज मौसम विभाग की ओर से लोगों को तेज हवाओं से अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है. लोगों को बिना वजह आंधी के समय घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए.
इन जिलों में वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है
आपको बताये कि मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उसमे लोहरदगा, गढ़वा, पलामू, खूंटी, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला, गुमला रामगढ़, हजारीबाग, बोकारो और कोडरमा शामिल है इन जिलों में वज्रपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है. वही इन जिलों में आज 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है.
4+