टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में लगातार गर्मी अपना कहर बरपा रही है, एक तरफ जहां झारखंड में लोगों को गर्मी की मार झेलने पड़ रही है, तो वहीं हीट वेव लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों में पूरे राज्य में अच्छी खासी धूप खिली रही, वहीं गर्मी की वजह से लोगों का हाल बेहाल रहा. वहीं दोपहर के समय हीट वेव चलने से लोग घरों में ही दुबके रहे और सड़के सुनसान दिखाई दी.
आज भी नहीं होगी राज्य में बारिश
वहीं आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी राज्य में बारिश का कोई संभावना नहीं है आज भी राज्य में जबरदस्त हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है और लोगों को मौसम विभाग की ओर से दोपहर के 12 से दो-तीन के बीच घर से बाहर निकलने से सख्त मना किया गया है और हीट वेव से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में फिलहाल हीट वेव से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, आज भी राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी खासी हीट वेव चलने की संभावना है. वहीं इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज इन 8 जिलों को हीट वेव से अलर्ट रहने की खास जरुरत है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि किसी भी तरह का कोई सिनॉप्टिक पिक्चर नहीं देखा जा रहा है, जिसकी वजह से आज बारिश का कोई अनुमान नहीं है, आज राज्य के कई जिलों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया और लोगों को चेतावनी दी गई है कि वह घर से बाहर न निकले. वही खास तौर पर जिन आठ जिलों को खास सचेत रहने की जरूरत है उसमे साहिबगंज, सरायकेला खरसावां, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, गोड्डा और पाकुड़ शामिल है. इन जिलों को मौसम विभाग की ओर से खास चेतावनी दी गई है कि दोपहर 12 से 3 के बीच घर से बिल्कुल भी बाहर न निकले खासकर बुजुर्ग और बच्चे काफी सतर्क रहने की जरुरत है.
4+