टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में जबरदस्त गर्मी पड़ रही है. जिसकी वजह से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. लोग गर्मी से छटपटा रहे हैं.वही चिलचिलाती धूप से बचने का उपाय खोज रहे हैं, लेकिन जिन लोगों को रोजाना घर से बाहर नियमित रूप से निकालना पड़ता है उनके आगे कोई भी विकल्प नहीं है. वही हीट वेव को लेकर मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को सतर्क किया जा रहा है कि दोपहर के समय घर से बाहर न निकले.
रविवार को गर्मी ने लोगों को खूब सताया
वही झारखंड के पिछले 24 घंटे में मौसम की बात की जाए तो राज्य का मौसम ड्राई ही रहा.अधिकतर जिलों में हीट वेव चला, वहीं गर्मी से लोगों का हाल-चल रहा. वहीं बारिश पूरे राज्य में कहीं भी नहीं हुई आज भी बारिश की कोई अ आसार नहीं है लेकिन आज हीट वेव से लोगों को थोड़ी रात मिल सकती है,लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिलेगी हीट वेव को लेकर आज 11 जिलों में मौसम विभाग की ओर से खास तौर पर अलर्ट जारी किया गया है. वही सभी जिलों में में चलेगा लेकिन उसका प्रकोप थोड़ा कम होगा
इन 11 जिलों में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
आज मौसम विभाग की ओर से जिन जिलों को हिट वेब से खासतौर पर सतर्क रहने की जरूरत बताई गई है उन जिलों में पाकुड़,दुमका, देवघर,धनबाद,बोकारो, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, धनबाद, सरायकेला खरसावां गोड्डा और जामताड़ा शामिल है.
1 अप्रैल तक राज्य में मौसम में कोई बदलाव नहीं देखा
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो कल यानी 30 अप्रैल और 1 मई तक राज्य में मौसम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा, यानी की हिट वेब पर और गर्मी को लेकर राज्य में वही स्थिति बनी रहेगी जो आज है. वही मौसम विभाग की ओर से राज्य में बारिश को लेकर किसी तरह की कोई संभावना नहीं जताई गई है यानी लोगों को गर्मी की मार अभी और झेलना पड़ेगा उन्हें गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
आज राजधानी वासियों को चिलचिलाती धूप से राहत मिलेगी
मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज राजधानी रांची में मौसम को लेकर थोड़ी नरमी देखी जाएगी क्योंकि आंशिक बादल आसमान में दिनभर देखे जाएंगे लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.यानी लोगों को कड़ी धूप से थोड़ी रात मिलेगी, लेकिन बारिश नहीं होगी.वही जमशेदपुर के मौसम की बात की जाए तो रविवार के दिन भी यहां सुबह-सुबह चिलचिलाती धूप देखी गई वहीं दोपहर होते-होते गरम तेज हवाओं ने लोगों का हाल बुरा कर दिया.वही शाम में भी गर्मी के प्रकोप से लोग छटपटाते नजर आए, लेकिन लोगों को राहत नहीं मिली आज भी सूर्य की किरण को देखकर ऐसा लगता है कि आज भी कड़क धूप होने वाली है.
4+