टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड के मौसम का इन दोनों पल पल मिजाज बदल रहा है. कभी तेज धूप, कभी बादल तो कभी बारिश तो कभी आंधी तूफान राज्य में देखने को मिल रहा है. वहीं आज मौसम विभाग की ओर से पूरे राज्य में हीट वेव चलने की बात कही गई है. जिसको लेकर मौसम विभाग की ओर से लोगों को खास चेतावनी दी गई है कि वह हीट वेव के समय घर से बाहर न निकले. वहीं इसको लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज अधिकांश जिलों में रहेगी कड़ी धूप
वहीं झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों में कड़ी धूप खिली रही, वहीं राजधानी रांची समेत अन्य जिलों का भी यही हाल रहा. जिससे और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई और लोगों का रात के समय लोगों का गर्मी से जीना बेहाल हो गया. वहीं आज यानी मंगलवार के मौसम की बात करें तो आज भी गर्मी लोगों को सताएगी और इससे हीट वेव भी चलने की संभावना जताई गई है.जिसकी वजह से मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया.
मौसम विभाग की ओर से लोगों को किया गया अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो आज हीट वेव को लेकर लोगों को खास तौर पर सचेत रहने की जरूरत है. वही मौसम विभाग की ओर से लोगों को दोपहर के 12 से 2 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से मना किया गया है, क्योंकि इस समय हिटस्ट्रोक की इंटरसिटी काफी तीव्र होती है, जिससे लू लगने की संभावना सबसे ज्यादा होती है, खासकर बच्चों और बुजुर्ग को इससे अधिक सावधान रहने की जरूरत है.
आज साफ रहेगा झारखंड में मौसम
मौसम विभाग की माने तो आज यानी मंगलवार के दिन पूरे राज्य में मौसम साफ रहेगा, और राज्य के किसी भी जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है. वहीं तेज धूप की वजह से लोगों का जीना मुहाल होगा. सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां में विशेष तौर पर हिट वेव को लेकर लोगों को सचेत रहने की जरूरत है क्योंकि यह अधिकतम तापमान में 3 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा सकती है, जिसे लोगों को गर्मी से परेशानी होगी.
पढ़ें कैसा रहेगा जमशेदपुर के मौसम का हाल
वहीं लौहनगरी में मौसम की बात करें, तो आज यहां सुबह से ही तेज धूप खिली हुई है. वहीं सोमवार के दिन भी कुछ ऐसा ही मौसम का हाल रहा, जिससे दोपहर में लोगों को गर्मी से काफी परेशानी हुई. वहीं रात के समय उमस की वजह से लोग चैन से सो भी नहीं पाए. आज सुबह होते ही फिर कड़ी धूप के लिए जिसकी वजह से आज भी लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल रहेगा.
4+