लटक गई मंईयां योजना की दो किस्त! जानिए कहां फंस गई योजना, क्या है विभाग की तैयारी


रांची(RANCHI):झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 16 और 17 किस्त का भुगतान अबतक नहीं किया गया.हर दिन मंईयां योजना की लाभुक इंतजार कर रही है. लेकिन विभाग की ओर से किस्त को लेकर कोई भी अपडेट नहीं जारी किया गया.जबकि राज्य स्थापना दिवस के दिन ही योजना की 16 वीं किस्त जारी होनी थी लेकिन आखरी समय में भुगतान नहीं किया गया. जिसके बाद योजना के लाभुकों में एक मायूसी थी. और उम्मीद जगी की 17 वीं किस्त के साथ भुगतान किया जा सकता है.
लेकिन 17 वीं किस्त की तारीख भी करीब आ गई. लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई तैयारी नहीं है. अगर देखे तो 16 वीं किस्त और 17 वीं किस्त का इंतजार सभी को है. हर दिन विभाग के आदेश का इंतजार कर रही है.इस बीच सूत्रों की माने तो विभाग के खाजना में पैसा आते ही शीतकालीन सत्र के बाद भुगतान किया जा सकता है.
मंईयां योजना की लाभुक आलोरा मींज ने बताया कि योजना की किस्त दो माह से नहीं मिली है. 15 वीं किस्त के बाद हर दिन इंतजार में है. आखिर कब योजना की किस्त का भुगतान किया जाएगा. राज्य स्थापना दिवस के दिन पैसे भुगतान होने की उम्मीद थी लेकिन इस दिन भी भुगतान नहीं हो पाया.
वहीं पलामू की रहने वाली मंईयां योजना की लाभुक सूजिका कुमारी ने बताया कि योजना की किस्त रुकने के वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.योजना की किस्त का इंताजर लंबा हो गया. इस बीच योजना के बंद होने की भी खबर सामने आई है. उन्होंने कहा कि योजना में पैसा नहीं होने की बात कई लोग बता रहे है. इस बीच इंतजार में हर दिन कट रहा है.
4+