इस साल JAC लेगा 8वीं–9वीं–11वीं की परीक्षा, अगले सत्र से कमान JCERT के हाथों में


रांची (RANCHI): आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षाओं को लेकर झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) के बीच चल रहा विवाद खत्म हो गया है. सोमवार को हुई उच्चस्तरीय बैठक में तय हुआ कि इस वर्ष इन परीक्षाओं का आयोजन JAC करेगा, जबकि अगले शैक्षणिक सत्र से यह जिम्मेदारी JCERT को पूरी तरह सौंप दी जाएगी.
यह बैठक विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इसमें शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह, JCERT डायरेक्टर शशि रंजन और JAC चेयरमैन डॉ. नटवा हांसदा मौजूद थे. JAC चेयरमैन ने बताया कि परीक्षा की तैयारियां काफी आगे बढ़ चुकी हैं, इसलिए छात्रों के हित में इस बार परीक्षा JAC को ही लेने दी जाए. बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.
अगले सत्र से बदल जाएगी व्यवस्था
शिक्षा सचिव ने स्पष्ट किया कि 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तो बोर्ड ही आयोजित करेगा, लेकिन इससे नीचे की कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होती हैं. इसलिए अगले सत्र से 11वीं तक की सभी परीक्षाएं JCERT कराएगा.
31 मार्च तक जारी हो जाएगा रिजल्ट
विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि इस बार 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा का परिणाम 31 मार्च तक हर हाल में जारी कर दिया जाए, ताकि बच्चों के नए सत्र में दाखिले में कोई देरी न हो.
4+