रांची (RANCHI) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा के बाद झारखंड में चुनाव प्रचार का आगाज हो गया है. राज्य में अब राहुल गांधी और अमित शाह की जनसभा होगी, जो अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में वोट की अपील करेंगे. पहले चरण का मतदान 13 मई को होगा. पहले चरण में झारखंड के चार सीटों पर वोटिंग होगी, जिसमें खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू शामिल है. इन सभी सीटों पर कुल 45 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. जिनके किस्मत का फैसला मतदाता 13 मई को करेंगे. बता दें कि चुनाव से पहले विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करते हैं, जिसमें उनकी संपत्ति, आय-व्यय, देनदारी, आपराधिक रिकॉर्ड सहित कई अन्य की जानकारी होती है. वहीं एडीआर ने इन प्रत्याशियों के शपथ पत्र का रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में सबसे अधिक और सबसे कम संपत्ति वाले उम्मीदवारों की जानकारी दी गई हैं.
इनके पास है सबसे अधिक संपत्ति
रिपोर्ट के मुताबिक झारखंड के पहले फेज में होने वाले चुनाव में 45 उम्मीदवारों में से 15 प्रत्याशी करोड़पति हैं. सबसे अधिक संपत्ति पलामू लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बहुजन मुक्ति पार्टी के उम्मीदवार राम वचन राम की है. उन्होंने चुनावी हलफनामा में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक राम वचन राम के पास 18 करोड़ से अधिक की संपत्ति है. चल संपत्ति 6.50 लाख रुपए और अचल संपत्ति 18.50 करोड़ रुपए की है. सबसे अधिक संपत्ति के मामले में इसमें पहले नंबर पर बीजेपी, कांग्रेस और झामुमो के कोई भी प्रत्याशी नहीं है.
सबसे कम इस प्रत्याशी के पास है संपत्ति
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक संपत्ति के मामले में दूसरे नंबर पर खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुंडा है. उनके पास करीब 16 करोड़ की संपत्ति है. इनके पास 11.08 करोड की चल संपत्ति है और 5.48 करोड़ की अचल संपत्ति है. लोहरदगा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पवन तिग्गा के पास करीब 5 करोड़ की संपत्ति है. सबसे कम संपत्ति बीर सिंह देवगम के पास है. उनके पास कुल संपत्ति 30 हजार है. बीर सिंह देवगम सिंहभूम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. उन्हें राइट टू रिकॉल पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.
अर्जुन मुंडा वार्षिक आय और देनदारी में पहले स्थान पर
वहीं वार्षिक आय और देनदारी की बात करें तो इसमें पहले स्थान पर खूंटी प्रत्याशी अर्जुन मुंडा काबिज हैं. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार अर्जुन मुंडा ने कुल संपत्ति में से दो करोड़ से अधिक की राशि आयकर में घोषित की है. उन्होंने 2022-23 में आयकर घोषित की है. वहीं उनकी देनदारी दो करोड़ से अधिक है. सिंहभूम सीट से चुनाव लड़ रहीं झामुमो प्रत्याशी जोबा मांझी के पास दो करोड़ से अधिक की संपत्ति में जिसमें से उन्होंने 35 लाख से अधिक रुपए 2023-24 में आयकर में घोषित किया है. लोहरदगा से कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत के पास कुल संपत्ति 2.46 करोड़ है, जिसमें चल संपत्ति 1.38 करोड़ है और अचल संपत्ति 1.8 करोड़ है. उनके ऊपर एक करोड़ से अधिक की देनदारी है.
4+