रांची(RANCHI): झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में चार संसदीय सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे....खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम संसदीय क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक निर्धारित है। जिसके लिए अब चुनाव प्रचार भी थम गया है.सभी पार्टियां अपनी अपनी जित के दावे कर रही है. झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव में कुल 45 प्रत्याशियों की किस्मत पर मतदाता मुहर लगाएगी. जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होनेवाला है उसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, काली चरण मुंडा, सुखदेव भगत, समीर उरांव, चमरा लिंडा, गीता कोड़ा, जोबा मांझी, बीडी राम आदि शामिल हैं
निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार चौथे चरण में मतदान के लिए तैयारी पुरी कर ली गई है..दुर्गम इलाके में मतदान के लिए निर्वाचन कर्मियों को रवाना कर दिया गया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक खूंटी में 13 लाख 20 हजार 808, लोहरदगा में 14 लाख 36 हजार 351, सिंहभूम में 14 लाख 41 हजार 841 और पलामू में 22 लाख 38 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे...... इस तरह से इस चरण में 64 लाख 37 हजार 460 मतदाता भागीदारी निभाएंगे. जिसमें 32 लाख 29 हजार 480 पुरुष और 32 लाख 07 हजार 938 महिला मतदाता हैं.
नक्सल प्रभावित सिंहभूम क्षेत्र में 1716 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,इस लोकसभा क्षेत्र के मझगांव, जगरनाथपुर और मनोहरपुर में एक भी शहरी क्षेत्र में मतदान केंद्र नहीं हैं, सभी के सभी ग्रामीण क्षेत्र में हैं. वहीं बात यदि खूंटी की करें तो खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 1705 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें मात्र 83 शहरी क्षेत्र में हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 1622 मतदान केंद्र हैं. इसी तरह लोहरदगा में 1748 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें शहरी क्षेत्र में मात्र 76 मतदान केंद्र हैं. बात यदि पलामू की करें तो यहां 2427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 230 शहरी क्षेत्र में है.
झारखंड में प्रथम चरण के चुनाव में कुल 45 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला होगा.जिन दिग्गजों की किस्मत का फैसला होनेवाला है उसमें केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, काली चरण मुंडा, सुखदेव भगत, समीर उरांव, चमरा लिंडा, गीता कोड़ा, जोबा मांझी, बीडी राम आदि शामिल हैं. इन सीटों पर भाजपा ने 2019 के चुनाव में सिंहभूम को छोड़कर तीन सीट जीतने का काम किया था.
4+