रांची(RANCHI): राजधानी रांची में हर दिन जमीन विवाद के मामले बढ़ते जा रहे है. झड़प से लेकर गोली तक चल रही है. जमीन की ऐसी भूख की लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए है. कुछ ऐसा ही देर रात पुरानी रांची के अखाड़ा चौक पर देखने को मिला.जमीन पर बनी बॉन्डरी के विवाद में पहले झड़प हुई बाद में गोली चल गई. देर रात तक दो गुट के बीच झड़प होती रही.बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. लेकिन सुबह होते ही फिर से हंगामा शुरू हो गया.
दरअसल देर रात गगन और आकाश गुट के बीच झड़प हुई है. बताया जा रहा है कि गगन ने एक जमीन पर बॉन्डरी कराया था,जिसे आकाश ने तोड़ दिया. जिसके बाद से विवाद शुरू हुआ. मामला इतना बड़ा हो गया कि आकाश पर गोली चला दी गई. जिसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. आनन फानन में आकाश को रिम्स में भर्ती कराया गया है.इस मामले में दोनों ओर से थाना में आवेदन दिया गया है.
सुबह होते ही कोतवाली थाना में लोगों की भीड़ जुट गई. आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करने लगे. वहीं एक पक्ष के लोग महिला थाना पहुँच कर महिलाओं ने दूसरे पक्ष के लोगों पर मामला दर्ज कराया है. फिलहाल थाना में दोनों पक्ष के लोग जुटे हुए है.पुलिस अधिकारी लोगों को समझने की कोशिश कर रहे है. साथ ही मामले की जांच का हवाला दे रहे है. इलाके में तनाव देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है. किसी तरह की आगे कोई बात न हो इसे देखते हुए पुलिस तैनात है.
4+