रांची(RANCHI): फिल्म बजरंगी भाई जान में जिस तरह से सलमान खान मुन्नी को लेकर पाकिस्तान चले गए थे कुछ उसी अंदाज में तस्करों ने बांग्लादेश से लड़कयो को भारत भेज रहा है . बिना बीजा पासपोर्ट के तारों के नीचे से बॉर्डर पार करा लड़कियो को कोलकाता पहुंचा दिया जाता है फिर कोलकाता से अन्य जगहों पर इन सेक्स वर्कर्स को भेज दिया जाता है. रांची में रेड मारने वाली पुलिस की माने तो बांग्लादेश देश से पहुंची छह लड़कियों को कार के जरिए रांची पहुंचाया गया.सभी लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर रांची लाया गया था., जिन्हे स्पा में नौकरी के बाहने कुछ और कराया जा रहा था. सूचना के उपरांत अब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य तीन की तलाश जारी है. साथ ही पूरे सिंडीकेट का खुलासा पुलिस जल्द करने वाली है. तीन बांग्लादेशी लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा है. तीनो लड़कियां बगैर पासपोर्ट और बिजा के ही पिछले एक महीने से रांची में रह रही थी. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार ये लड़कियां फेंसिंग क्रॉस ( Fencing Cross) कर भारते में दाखिल हुई थी.
सेक्स रैकेट में पहले भी बांग्लादेशी लड़कियों का इस्तेमाल होता रहा है
झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ की बातें लगातार सामने आती है इसी कड़ी में रांची पुलिस ने 03 बांग्लादेशी युवतियों को गिरफ्तार किया है जो बगैर पासपोर्ट और वीजा के भारत में दाखिल हुई और फिर रांची पहुंची. सभी लड़कियां बॉर्डर क्रॉस कर कोलकाता पहुंची जहां से से ये रांची पहुंची. पकड़ी गई एक युवती का फर्जी आधार कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस को दिए बयान में युवतियों ने बताया है की नौकरी और ज्यादा पैसे देने की बात कह इन्हे भारत बुलाया गया था. इसे लेकर ही
ढाका की रहनेवाला एक लड़का और उसकी पत्नी ने इनकी मदद की थी और इन लड़कियों को फेंसिंग से बॉर्डर क्रॉस कराया था. बॉर्डर क्रॉस करने के बाद ये लड़कियां कोलकाता पहुंची जिसके बाद बाइक और कार से रांची पहुंचाया गया. करीब एक महीने से रांची में थी और 27 मई से बरियातू स्थित बाली रिजॉर्ट में ठहरी हुई थी. इन्हे रांची लाने का कार्य मनीषा रॉय नामक कोलकाता की महिला के द्वारा किया गया था जो फिलहाल फरार है. मनीषा रॉय ने ही रिजॉर्ट में कमरा बुक कराया था.
सभी लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है
पासपोर्ट वीजा न होने के कारण युवतियों को फॉरेन एक्ट (Forign Act ) के तहत गिरफ्तार किया गया है. वही इस मामले की रिपोर्ट भी केंद्र सरकार को भेजा जा रहा है. गिरफ्तार युवतियो में निम्पी बरुआ, सरमीन अंखतर, निपा अख्तर शामिल है. दरअसल इन्हे ब्यूटी पार्लर में काम की बात कही गई थी और अधिक पैसे देने का भी वायदा किया था इनसे बार ( BAR ) में डांस भी कराया जा रहा था साथ ही इन्हे जिस्म फरोशी के धंधे में भी धकेला जा रहा था जिसे लेकर एक युवती कमरे से निकल बरियातू पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने बाली रिजॉर्ट पहुंच युवतियों का रेस्क्यू किया और पुछताछ में सारी बाते सामने आई.जानकारी के अनुसार इनके शरीर पर कुछ कटे और खरोच के भी निशान मिले है. युवतियों के द्वारा पुलिस को बताया गया की फेंसिंग क्रॉस करने के दौरान उन्हें ये घाव लगे है.
4+