टीएनपी डेस्क (TNP DESK): टेंडर कमीशन मामले में मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ़्तारी के बाद से ईडी रोज नए खुलासे कर रही है. इसी कड़ी में आज भाजपा के गोड्डा लोकसभा सीट के प्रत्याशी निशिकांत दुबे का बयान ट्रेंड करने लगा. जिसमें उन्होंने कहा था कि ईडी अब बादल पत्रलेख और हफीजुल हसन से पूछताछ करने वाली है. जिसके बाद से ही झारखंड की राजनीति में यह खबर ट्रेंड करने लगा. वहीं इस बयान पर पक्ष और विपक्ष आमने सामने होकर एक दूसरे पर आरोपों के बौछार करने लगे. अब इस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जांच एजेंसी के पायलट हैं निशिकांत- पवन खेड़ा
बता दें कि रांची पहुंचे कांग्रेस पार्टी ने नेता पवन खेड़ा ने निशिकांत के बयान पर पलट वार करते हुए निशिकांत दुबे को जांच एजेंसी का पायलट कह दिया है. उन्होंने कहा कि जब भी किसी नेता की गाड़ी सड़क पर निकलती है. तो सब से पहले एक पायलट गाड़ी जाती है. जिससे सभी को पता चल जाता है कि किसी वीआईपी की गाड़ी जा रही है. ठीक उसी प्रकार निशिकांत दुबे भी भाजपा के जांच एजेंशियो के पायलट है. झारखंड में कुछ भी होता है तो वह चीख-चीख कर मीडिया के सामने आकर अपना बयान देना शुरू कर देते है. लेकिन यहां सवाल खड़ा होता है कि आखिर निशिकांत को ये सब कैसे पता चल जाता है. साथ ही ये साबित करता है कि देश की जांच एजेंसी जो काम कर रही है. वह सब इनकी मिली भगत से हो रही है. ईडी सीबीआई और इनकम टेक्स भाजपा पार्टी के सबसे अग्रीम पंक्ति के सदस्य है.
नीशिकांत ने क्या कहा
बता दें कि आज निशिकांत दुबे ने देवघर में मीडिया के सामने मुखातिब हुए. जिसमें उन्होंने कहा कि जो डायरी मंत्री आलमगीर आलम के पास से मिली है. उस में टेंडर कमीशन से जुड़ी जानकारी मिली है. साथ ही मीडिया लगातार इस डायरी को प्रकाशित कर रही है. लेकिन इससे जो जानकारी मिल रही है वो यह है कि अब ईडी मंत्री हफिजुल हसन और बादल प्रलेख को समने भेज कर पूछताछ के लिए बुला सकती है. अब आलमगीर आलम का सिंडिकेट एक्सपोज हो गया है. किस किस योजना में कितना पैसा जाना है यह सारा सिस्टमैटिक ढंग से किया जा रहा है. इस बयान के बाद से ही झारखंड की राजनीति में बड़ा बवाल शुरू हो गया. सभी के द्वारा पार्टी ने नेताओं पर आरोप लगाए जा रहे है.
4+