धनबाद(DHANBAD):धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर और कांग्रेस नेता नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में सुनवाई के दौरान शनिवार को अदालत में आरोपी शूटर सागर सिंह की तबीयत बिगड़ गई. उसे धनबाद के SNMMCH ले जाया गया .जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी मिल गई.
सागर सिंह को गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया था
वहीं सागर सिंह को कोडरमा जेल से लाकर गवाही के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया था. उसने पेट में दर्द की शिकायत की. वह अदालत के बरामदे पर जमीन पर लेटकर छटपटाने लगा. न्यायाधीश के आदेश पर उसे अस्पताल भेजा गया. चिकित्सकों ने इलाज किया. सागर को पेट के दर्द की दवा दी गई. इसके करीब एक घंटे के बाद दोपहर 2:15 बजे उसकी हालत में सुधार देखते हुए चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया. अदालत में शनिवार को बचाव पक्ष की गवाही नहीं हो सकी.
सागर सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में धनबाद लाया गया था
अब इस मामले में सुनवाई 16 अप्रैल को होगी.कोडरमा जेल में बंद सागर सिंह को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में धनबाद लाया गया था. डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या धनबाद के सरायढेला में कर दी गई थी. नीरज सिंह जब अपने घर लौट रहे थे तो सरायढेला में घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इस घटना में नीरज सिंह सहित चार लोगों की मौत हो गई थी.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+