रांची (TNP Desk) : झारखंड में लोकसभा चुनाव का प्रचार की शुरुआत अभी नहीं हुआ है, लेकिन चुनावी रण में राज्य के नेता कूद पड़े हैं. सोशल मीडिया पर झारखंड के कई नेता अपने-अपने तरीके से प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. उसके लिए इन नेताओं ने अपनी-अपनी टीम भी बना रखी है जो प्रतिदिन स्लोगन, वीडियो, तस्वीर पोस्ट कर लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं. इन सबके बीच लोकसभा चुनाव के दौरान कई नेताओं की सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ गये हैं. लोग अपने मन पसंद नेता को फॉलोअर्स कर रहे हैं. उनके सोशल मीडिया एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर लगातार फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. आइये जानते हैं किस नेता के कितने फॉलोअर्स बढ़े हैं.
हेमंत सोरेन के 10 लाख से ज्यादा हैं फॉलोअर्स
अगर हम सबसे पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की बात करें तो कथित जमीन घोटाले के मामले में जब से वे जेल गये हैं तब से उनका फोलोअर में जबरदस्त इजाफा हुआ है. उनके सोशल मीडिया एक्स पर एक मिलियन यानि दस लाख लोग फॉलोअर्स हैं. हेमंत सोरेन अपने एक्स एकाउंट पर 432 लोगों को फॉलो करते हैं. जबकि राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के 148 के यानि 1 लाख 25 हजार फॉलोअर्स हैं. सीएम चंपाई 216 लोगों को फॉलो करते हैं. अगर इनकी पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा की बात करें तो पार्टी के 178 के यानि 1 लाख 78 हजार फॉलोअर्स हैं और 251 लोगों को पार्टी फॉलो करती है. पार्टी से ज्यादा हेमंत सोरेन के फॉलोअर्स हैं.
निशिकांत दुबे पर भारी पड़े बाबूलाल मरांडी
झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की फॉलोअर्स हेमंत सोरेन की तुलना में बहुत कम हैं. जबकि वे झारखंड के पहले मुख्यमंत्री रह चुके हैं. बाबूलाल के सोशल मीडिया एक्स पर 270 के यानि 2 लाख 70 हजार फॉलोअर्स हैं और वे 280 लोगों को फॉलो करते हैं. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी के सोशल मीडिया एक्स पर काफी कम लोग हैं. उनके 22 हजार 500 फॉलोअर्स हैं और 150 लोगों को वे फॉलो करते हैं. वहीं भाजपा नेता व कोडरमा से प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी के 73.9 के यानि 73 हजार 900 फॉलोअर्स हैं और वे 312 लोगों को फॉलो करते हैं. गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के 176 के यानि 1 लाख 76 हजार फॉलोअर्स हैं. बीजेपी सांसद 270 लोगों को फॉलो करते हैं. झारखंड बीजेपी के एक्स की बात करें तो उसे 196 के यानि 1 लाख 96 हजार फॉलोअर्स हैं और पार्टी 195 लोगों को फॉलो करती है.
झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के सबसे कम हैं फॉलोअर्स
झारखंड मुक्ति मोर्चा और प्रदेश भाजपा के नेता काफी कम झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के फॉलोअर्स हैं. उनके 18 हजार 500 लोग फॉलोअर्स हैं जबकि खुद 467 लोगों को फॉलो करते हैं. राजेश ठाकुर के मुकाबले स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं. उनके 181 के यानि 1 लाख 81 हजार फॉलोअर्स हैं और वे खुद 714 लोगों को फॉलो करते हैं. वहीं राज्य के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव के 73.9 के यानि 73 हजार 900 फॉलोअर्स हैं और वे 77 लोगों को फॉलो करते हैं. वहीं झारखंड कांग्रेस के एक्स की बात करें तो उसे 89.6 के यानि 89 हजार 600 फॉलोअर्स है और पार्टी 121 लोगों को फॉलो करती है.
सोशल मीडिया पर भी पिछड़ी कांग्रेस
राजनीति के चश्मों से अगर झारखंड को देखें तो सोशल मीडिया एक्स पर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा है. सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस पिछड़ती हुई नजर आ रही है. कांग्रेस के झामुमो और बीजेपी की तुलना में काफी कम फॉलोअर्स हैं. वहीं झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के सबसे बड़े नेता के रूप में सोशल मीडिया एक्स पर दिख रहें है. जबसे वे जेल गए हैं तब से उनके फॉलोअर्स में जबरदस्त इजाफा हुआ है.
4+