रांची (TNP Desk) : हजारीबाग में प्रत्याशियों की घोषणा के बाद चुनाव प्रचार में विभिन्न दलों के नेता जुट गए हैं. उम्मीदवार भी डोर टू डोर कैंपेनिंग करना शुरू कर दिया है. चुनाव प्रचार में जुटे नेताओं की भी जीत को लेकर अपना-अपना दावा है. इस बीच बड़ी खबर सामने ये आ रही है कि कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश पटेल के पक्ष में भाजपा के पूर्व दिग्गज नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा मैदान में उतर गए हैं. यशवंत सिन्हा कांग्रेस नेता जेपी पटेल के पक्ष में चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हो गए हैं. वे मतदाता से उनके पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं.
आपको बता दें कि इस बार हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल को टिकट दिया है. जबकि इससे पहले दो बार यशवंत सिन्हा के बेटे जयंत सिन्हा इस सीट से सांसद चुने गए. इस बार जयंत सिन्हा ने चुनाव नहीं लड़ने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी जिसके बाद पार्टी ने मनीष जायसवाल को अपना उम्मीदवार बनाया. वहीं दिग्गज नेता टेकलाल महतो के बेटे जय प्रकाश पटेल ने अभी हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था. पार्टी ने हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिया है. वे मांडू से विधायक हैं. अगर हम यशवंत सिन्हा की बात करें तो वे भी इस सीट से तीन बार सांसद रहे हैं. अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे हैं. अब हजारीबाग चुनाव में यशवंत सिन्हा की एंट्री से मुकाबला दिलचस्प होगा.
यशवंत की एंट्री से कायस्थ वोटरों में होगी सेंधमारी !
चुनाव के रण में बीजेपी के पूर्व दिग्गज नेता यशवंत सिन्हा की एंट्री से इस बार हजारीबाग सीट पर न सिर्फ मुकाबला दिलचस्प होगा बल्कि कड़ा देखने को भी मिलेगा. कांग्रेस नेताओं का दावा है कि विरोधियों के अभी से ही पसीने छूट रहे हैं. क्योंकि यशवंत सिन्हा के आने से कांग्रेस ने न सिर्फ कायस्थ वोटर पर सेंधमारी की है बल्कि अन्य सवर्ण मतदाताओं में भी सेंध लगाने में जुट गई है.
जेपी पटेल का तूफानी दौरा
वहीं मांडु से तीन बार विधायक रह चुके कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल भी लगातार क्षेत्र में तूफानी दौरा कर रहे हैं. जब से उन्हें कांग्रेस उम्मीदवार बनाया है तब से लगातार चुनाव के प्रचार प्रसार में जुट गए हैं. जनता से संपर्क साध रहे हैं. वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
हजारीबाग सीट से कौन मारेगा बाजी
इसबार के लोकसभा चुनाव में हजारीबाग में पंजा का जोर रहेगा या भाजपा का कमल खिलेगा, यह तो आने वाले चुनाव परिणाम के बाद ही पता चलेगा. क्योंकि इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल भी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए हैं. लगातार उनका भी क्षेत्र में भ्रमण हो रहा है. वोटरों से लगातार मिल रहे हैं. अब देखना होगा कि इस चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी में कौन बाजी मारेगा. क्योंकि चुनाव प्रचार में कांग्रेस के पक्ष में यशवंत सिन्हा के आने से मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा. बता दें कि हजारीबाग लोकसभा सीट पर अभी तक 18 बार चुनाव हो चुके हैं, जिसमें कांग्रेस दो बार जीती है, जबकि भाजपा सात और जनता पार्टी चार जीत दर्ज की है. वहीं दो बार सीपाआई ने परचम फहराया है.
4+