केंदुआडीह गैस रिसाव: मुआयना के लिए धनबाद पहुंची NDRF टीम, 30 बेड का विशेष वार्ड तैयार


धनबाद (DHANBAD): केंदुआडीह गैस रिसाव की स्थिति की जांच के लिए NDRF की टीम धनबाद पहुंच गई है. टीम केंदुआडीह थाना में कैंप कर रही है और कुल 32 सदस्य इलाके का मुआयना करेंगे. टीम गैस रिसाव प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करने के साथ कार्बन मोनो ऑक्साइड सहित अन्य गैसों की मात्रा का डेटा भी कलेक्ट करेगी.
सिंफर, डीजीएमएस, सीएमपीडीआईएल और BCCL की रेस्क्यू टीमें भी लगातार इलाके में जांच कर रही हैं. जहां-जहां गैस रिसाव पाया जा रहा है, वहां मार्किंग की जा रही है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
गैस की मात्रा अभी भी चिंताजनक
पुटकी पीबी एरिया के नए GM जे.के. मेहता ने बताया कि कुछ स्थानों पर गैस की मात्रा अभी भी अधिक है, जो खतरे का संकेत है. उन्होंने कहा कि आपात स्थिति के लिए सेंट्रल हॉस्पिटल में 30 बेड का विशेष वार्ड तैयार किया गया है, जहां गैस प्रभावित मरीजों का इलाज किया जा सकेगा.
इसके अलावा कुसतौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मुनीडीह में बनाए गए राहत शिविरों में चिकित्सा सुविधा के साथ लोगों के रहने की व्यवस्था भी उपलब्ध है.
पुनर्वास की प्रक्रिया जारी
मेहता ने बताया कि प्रभावित लोगों को बेलगढ़िया और करमा टांड़ जैसे विकल्पों का भ्रमण कराया जा रहा है. अब तक 110 लोग साइट का दौरा कर चुके हैं और यहां पुनर्वास के लिए इच्छुक भी हैं.
स्थानीय लोगों की नाराजगी
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों और पार्षद प्रतिनिधियों ने विभागीय कार्रवाई पर असंतोष जताया है. लोगों का कहना है कि विस्थापन के बजाय गैस रिसाव के कारणों का पता लगाया जाए और ड्रिलिंग कर रिसाव को बंद किया जाए. उनका कहना है कि मिट्टी भराई का काम पर्याप्त समाधान नहीं है.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+