रांची(RANCHI): झारखंड में केन्द्रीय जांच एजेंसी रेस है. अधिकारी से लेकर पूर्व मुख्यमंत्री तक को सलाखों के पीछे भेज चुकी है. हाल ही में जमीन घोटाले के आरोप में हेमंत सोरेन को जेल जाना पड़ा है. लेकिन अभी भी आफत खत्म नहीं होने वाली है. अब कल्पना सोरेन का नाम भी खूब चर्चा में बना है. झारखंड में पीआईएल मैन से मशहूर अधिवक्ता राजीव कुमार ने दावा किया है कि कल्पना सोरेन के नाम भी पूर्व सरकार ने जमीन अलॉट किया है.इसकी जांच भी ईडी से करने की मांग की है.
अधिवक्ता राजीव कुमार ने कहा कि राज्य में जमीन की लूट में कल्पना सोरेन भी शामिल है. मांडर इलाके में बड़े पैमाने पर जमीन को कल्पना सोरेन की कंपनी सोहराय livestock फार्म प्राइवेट लिमिटेड के नाम दी गई है. यह जमीन जब दी गई उस समय कल्पना के पति ही उद्योग मंत्री थे और पूजा सिंघल उसकी सचिव. ऐसे में यह जांच जब होगी तो कल्पना सोरेन भी इस घोटाले में कैसे शामिल है. इसका खुलासा हो जाएगा.
राज्य में फिलहाल जिस तरह से जांच शुरू हुई है. ताबड़तोड़ कार्रवाई ईडी की चल रही है. चाहे पूजा सिंघल का मामला हो या वीरेंद्र राम सभी के पास से अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ है. लेकिन इस जांच में सिर्फ अधिकारी तक ही जांच नहीं रुकी रही. इस पूरे प्रकरण में आखिर जिस विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई हुई उनके मंत्री की भी जांच होना चाहिए. जिससे खुलासा पूरा हो आखिर कैसे झारखंड को लूटने में लगे हुए है.
राजीव कुमार ने कहा कि केन्द्रीय जांच एजेंसी जांच को पूरा करने में लगी है. जांच की रिपोर्ट भी सरकार को दी जा रही है. जिससे राज्य सरकार भी जांच कर सके. लेकिन राज्य सरकार की एजेंसी की जांच आगे ही नहीं बढ़ती है. ACB क्लर्क के आगे कार्रवाई ही नहीं करती है. जब राज्य की एजेंसी भी कार्रवाई करेगी तो सारा चीज साफ हो पाएगा.
4+