दुमका(DUMKA): लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में झारखंड की तीन लोकसभा सीट पर एक जून को मतदान होना है. इससे पहले चुनावी सरगर्मी बढ़ी हुई है. केंद्रीय नेताओं का दौरा जारी है. इसी कड़ी में दुमका लोकसभा क्षेत्र के दुमका एयरपोर्ट मैदान में भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में प्रधानमंत्री मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में PM मोदी राज्य की गठबंधन सरकार पर हमला बोला है. अवैध खनन से लेकर जमीन घोटाले और नोट के पहाड़ का जिक्र किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के लोगों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है. दिल्ली से अनाज भेजा जाता है लेकिन बीच में झारखंड में अनाज की कालाबाजारी कर दी जाती है. यहां झामुमो के लोग अनाज को खा जा रहे है. गरीब आदिवासी की बात करने वाली झामुमो लूटने में लगी है. इसके अलावा जमीन घोटाले का भी जिक्र करते हुए निशाना साधा है.
मोदी ने कहा कि झारखंड की सत्ता में बैठे लोगों ने तो सेना की ही जमीन को कब्जे में ले लिया. आदिवासियों की सैकड़ो एकड़ जमीन को फर्जी तरीके से बिक्री कर दिया है.इस जमीन घोटाले में राज्य के मुख्यमंत्री जेल चले गए. यहां सिर्फ लूट और झूठ की सरकार चल रही है. गरीबों को लूट कर तहखाने में नोट की गड्डी रखी जा रही है.
अब यहां नोट के पहाड़ निकल रहे है. देश में पहला कोई राज्य है जहां मंत्री,सांसद और मंत्री के नौकर के ठिकानों से पैसे निकल रहे है. यह नया इंडिया है,मोदी की गारंटी है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. जिसने लूटा है उसपर कार्रवाई होगी.
4+