टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार भयंकर हीट वेव चल रहा है. वहीं गर्मी की वजह से लोगों का हाल भी बेहाल है. वहीं रोजाना हो रही कड़क धूप की वजह से अधिकतम तापमान में लगातार वृद्धि देखी जा रही है. झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में कड़ी धूप खिली रही, जिससे मौसम शुष्क और ड्राई रहा, तो वहीं पूर्वी जिलों में हीट वेव देखा गया. सबसे अधिकतम तापमान सरायकेला जिला का रहा तो वही सब से न्यूनतम तापमान बोकारो का दर्ज किया गया. सरायकेला का तापमान 42.2 रहा तो वही सबसे न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री बोकारो जिला में दर्ज किया गया.
आज लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
वहीं आज यानी रविवार के मौसम की बात करें तो आज लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है क्योंकि आज कुछ जिलों में बारिश हो सकती है.मौसम विभाग की माने तो आज कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ बज्रपात देखा जाएगा, मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जिसकी वजह से राज्य के कुछ हिस्सों में आज बारिश की संभावना है.
इन जिलों हीट वेव और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी
आज राज्य के जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है उसमें जामताड़ा, धनबाद, गोड्डा देवघर, गिरीडीह, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल है. वहीं पूरे राज्य में वज्रपात को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है,वहीं लोगों को इससे सचेत रहने की सलाह दी गई है. इसके साथ ही हीट वेव को लेकर भी कुछ जिलों में अलर्ट जारी किया गया है. जिसमे सरायकेला खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, साहिबगंज, पाकुड़, गोड्डा, देवघर जामताड़ा, बोकारो और दुमका शामिल है.
मौसम विभाग की ओर से लोगों को खास कर लू से बचने की सलाह दी गई है
वहीं मौसम विभाग की ओर से लोगों को खास कर लू से बचने की सलाह दी गई है और दोपहर के 11 से 2 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से मना किया गया है. वहीं यदि आप बाहर निकलते भी है तो पूरी सावधानी के साथ निकले. अपने शरीर को पूरी तरह से हाइड्रेट रखें और शरीर को कवर करके निकले, यानी खास तौर पर सिर को जरूर ढक लें इसे आप लू से बच सकते हैं.मौसम विभाग के मुताबिक आनेवाले चार-पांच दिनों तक अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.वहीं खुशी की बात है कि पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है. जिससे लोगों को आज गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
4+