टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मंगलवार के दिन झारखंड में जबरदस्त गर्मी और हीट वेव कहर देखा गया.जिससे लोगों का हाल बेहाल रहा.वही लोग चिल्लाती धूप से बचने के लिए उपाय खोजने नजर आए.पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क और ड्राई और ही रहा. सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिला में दर्ज किया गया.जहां तापमान 45.5 डिग्री पहुंच चुका था. वही सबसे कम तापमान बोकारो जिला में 25.2 डिग्री दर्ज किया गया. वही आज यानि बुधवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.
मौसम विभाग ने खासकर बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है
झारखंड में हीटवेव को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है. और दोपहर के समय खास कर बच्चों और बुजुर्गों को घर से बाहर निकलने से मना किया जा रहा है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आज यानि बुधवार के दिन झारखंड में जबरदस्ती गर्मी की लहर चलेगी. जिससे लोगों को सचेत रहने की जरूरत है. बाहर निकले तो अपने सर को ढक कर रखें और अपने आप को हाइड्रेट रखें यानी समय-समय पर पानी पीते रहें जब भी घर से बाहर निकले तो खाना खाकर ही निकले.
इन जिलों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से वैसे तो पूरे झारखंड में हीट वेव चलने की संभावना जताई गई है, लेकिन कुछ जिलों को खासतौर पर अलर्ट रहने की जरूरत है,जिन जिलों में हीट वेव को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला खरसावां,बोकारो, देवघर जामताड़ा,पाकुड़ कोडरमा और गोड्डा जिला शामिल है.
4+