टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड का मौसम एक बार फिर से करवट ले चुका है एक तरफ जहां प्रचंड गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था वहीं अब तेज हवाओं और हल्की बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. झारखंड में पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राजधानी रांची समेत कई जिलों में हल्के दर्ज की बारिश देखी गई. वहीं शाम के बाद हवाओं ने मौसम को बिल्कुल ठंडा कर दिया. वहीं सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम जिले में हुई.वहीं दिन के तापमान की बात करें तो सबसे अधिक तापमान सरायकेला जिला का रहा, तो वहीं सबसे कम तापमान 43.6 डिग्री वहीं सबसे कम तापमान चाईबास का 23.24 डिग्री रहा.
आज पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है
वहीं झारखंड में आज यानी सोमवार के मौसम की बात करें, आज पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है. मौसम विभाग की माने, तो बंगाल की खाड़ी में अभी एंटी साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसकी वजह से आनेवाले तीन दिनों तक मौसम की ऐसी ही स्थिति देखने को मिलेगी. वहीं तीन दिनों तक बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलेगी, वहीं वज्रपात की भी स्थिति रहेगी.
बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
वहीं आपको बता दें कि मौसम में बदलाव की वजह से राज्यवासियों को बढ़ती गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लोगों को अब बाहर निकलने में सोचना नहीं पड़ रहा है, वहीं धूप नहीं होने से लगातार अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. जिन जिलों में आ बारिथ की संभावना है उसमें रांची, लोहरदगा, गुमला, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां और सरायकेला शामिल है. वहीं इन जिलों में आज 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलने की संभावना है.
मौसम विभाग की ओर से वज्रपात को लेकर भी पूरे झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है
वहीं आपको बता दें कि मौसम विभाग की ओर से वज्रपात को लेकर भी पूरे झारखंड में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं लोगों को इससे सावधान रहने की सलाह दी गई है. मौमस विभाग की माने तो आनेवाले तीन दिनों तक राज्य में मौसम का लगभग ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी, वहीं बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट की संभावना है. जिससे गर्मी से राहत मिलेगी.
4+