क्या गैंगस्टर राहुल सिंह विदेश से चला रहा गैंग! क्यों जारी हुआ ब्लू कॉर्नर नोटिस
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): कुख्यात गैंगस्टर राहुल सिंह का गैंग झारखंड के अलग अलग जिलों में आतंक का दूसरा नाम बन गया. राहुल के इशारे पर इसके गुर्गे किसी भी वारदात को अंजाम देते है. इसके बावजूद पुलिस अब तक राहुल का पता नहीं लगा पाई. राहुल सिंह हर वारदात के बाद सोशल मीडिया पर सक्रिय दिखता है. तो सवाल है कि क्या राहुल सिंह भी प्रिंस खान के तरह विदेश चला गया और दूसरे देश में बैठ कर झारखंड में गैंग चला रहा है.
अब झारखंड पुलिस के अनुरोध पर इन्टरपोल ने ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया है. जिससे राहुल सिंह तक पुलिस पहुंच सके. इस ब्लू कॉर्नर नोटिस के साथ ही चर्चा शुरू है कि क्या राहुल सिंह भारत में नहीं है. और अगर नहीं है तो फिर वह विदेश कैसे गया. क्या फर्जी पते पर पासपोर्ट बना कर राहुल भी प्रिंस खान के जैसा विदेश तो नहीं निकल गया. कई सवाल अब घूमने लगे है.
अब यह भी जान लीजिए की ब्लू कॉर्नर नोटिस क्या है. इसे एक अन्तराष्ट्रिय अलर्ट माना जाता है. और अपराधी के लंबे समय फरार रहने पर इन्टरपोल के जरिए इस तरह के नोटिस जारी किए जाते है. इस नोटिस के जारी होने के पीछे की कहानी भी साफ है. हो सकता है कि पुलिस को शक हो की राहुल सिंह कही विदेश ना भाग जाए इससे पहले ही अलर्ट किया गया है. जिससे अगर वह अभी देश में है और पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश करेगा तो उसपर शिकंजा कसा जाएगा.
अब यह जान लीजिए की राहुल सिंह कौन है
राहुल सिंह आजाद सिरकार गैंग का मुखिया है. अमन साहू के ENCOUNTER के बाद राहुल सिंह इस गैंग को चला रहा है. कई बड़ी वारदात को अंजाम देने के पीछे राहुल का हाथ रहा है. राहुल गैंग का प्रभाव रांची, पलामू, लातेहार, धनबाद और आस पास के जिलों में है. बिल्डर, ठेकेदार, कारोबारी इसके निशाने पर रहते है. रंगदारी नहीं मिलने पर सीधे गोली से बात की जाती है. इसके बाद फिर सोशल मीडिया पर विज्ञप्ति जारी कर पूरे मामले की जिम्मेवारी भी गैंग के द्वारा ली जाती है. अब जिस तरह से अमन साहू के बाद राहुल सिंह काम कर रहा है. इससे एक बात साफ है कि गैंग बड़े पैमाने पर अपना पाव पसार चुका है.
अगर देखे तो राहुल सिंह लंबे समय से फरार है. इसके बावजूद किसी को कोई जानकारी नहीं है कि वह कहा है.अगर इससे पहले देखे तो मयंक सिंह यानि सुनील मीणा भी इसी तरह अमन के रहते हुए वारदात होने पर विज्ञप्ति जारी कर अमन गैंग के द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने के बाद जिम्मेवारी लेता था. पुलिस ने इसे भी पकड़ने की लाख कोशिश की लेकिन कही इसका कोई सुराग नहीं मिला. आखिर में जब जानकारी मिली की सुनील मीणा विदेश में बैठा है. उसके बाद इन्टरपोल की मदद से उसे ट्रेस किया गया और फिर भारत लेकर आया गया. इससे साफ है कि अब पुलिस हर बिन्दु पर पहले से अलर्ट है. गैंग और गैंगस्टर पर लगाम लगाने क लिए पूरी तरह से कमर कस चुकी है.
4+