रांची (TNP Desk) : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक वीडियो झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है. जिसका रिपोस्ट हेमंत सोरेन के एक्स पर किया गया है. जिसमें लिखा गया है कि पूरा झारखंड अपने प्रिय नेता की बाट जोह रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि ऊपर वाले के घर देर है - अंधेर नहीं. आज के इन तानाशाहों से ना झारखंडी डरा है ना झुकेगा. इस वीडियो के गीत के बोल है ‘मैं तेरा रास्ता देखूंगा’. जिसे देख आप भी अपने आसूं को रोक नहीं पाएंगे. इसमें हेमंत सोरेन के नए लूक है, जब लोगों ने जेल से बाहर निकले थे.
दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाचा राजाराम सोरेन का श्राद्धकर्म था, तो उन्होंने अदालत से जमानत की अपील की थी. अदालत ने उन्हें कुछ घंटे के लिए जमानत दी थी. जब हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले अपने पैतृक गांव नेमरा पहुंचे तो उन्हें देख हर कोई हैरान हो गया. कोई सोचा भी नहीं था कि हेमंत सोरेन अब नए लूक में देखें जायेंगे. क्योंकि वे हमेशा छोटे-छोटे बाल और क्लीन शेव रहते थे. लेकिन जब वे जेल से बाहर आये तो उनकी बड़े-बड़े बाल, बड़ी-बड़ी दाढ़ी और मूछों देख हर कोई हतप्रभ हो गया. हेमंत सोरेन दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तरह दिख रहे थे..
पूरा झारखंड अपने प्रिय नेता की बाट जोह रहा है और हमें पूर्ण विश्वास है कि ऊपर वाले के घर देर है - अंधेर नहीं।
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) May 9, 2024
आज के इन ताना शाहों से ना झारखंडी डरा है ना झुकेगा। pic.twitter.com/4hcooKLNeE
वीडियो में हेमंत सोरेन जब अपनी मां रूपी सोरेन से मिल रहे थे तब उनके आंखों में आंसू दिख रहा था. चेहरे पर गुस्सा, और मुछों पर ताव दिखाई दे रहा है. वहीं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी रो रहीं हैं. जिसे देख हर कोई गमगीन हो गया. इसमें कहा गया है कि जेल का ताला टूटेगा और हेमंत सोरेन छूटेगा. इस वीडियो को झामुमो ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया है जिसे हजारों लोगों ने सिर्फ दो घंटे में ही देख चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे शेयर भी किया है. बता दें कि कथित जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री आवास से गिरफ्तार किया था. उनसे कई दिनों तक ईडी ने पूछताछ की थी. उसके बाद से हेमंत सोरेन रांची के होटवार जेल में बंद हैं. अभी झारखंड सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव हो रहा है. राज्य में चार सीटों खूंटी, लोहरदगा, सिंहभूम और पलामू में 13 मई को वोट डाले जायेंगे. वहीं झारखंड में चुनाव जीतने के लिए इंडिया गठबंधन ने अपनी कमर कस ली है.
4+