गोड्डा (GODDA): देश में लोकसभा चुनाव का अंतिम दौर चल रहा है. इसी कड़ी में बात झारखंड की करें जो झारखंड के संथाल परगना प्रमंडल के तीन सीटों पर 1 जून को मतदान होगा. जिसमें गोड्डा दुमका और राजमहल शामिल है. अगर बात करें गोड्डा लोकसभा सीट की तो यहां से कुल 19 प्रत्याशी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. लेकिन तीन प्रत्याशी ऐसे है जिनके बीच यह मुकाबला त्रिकोणीय होता दिख रहा है.
अभिषेक झा ने मुकाबला बनाया त्रिकोणीय
किसी समय अभिषेक निशिकांत के बहुत करीबी थे.
बता दे की इस सीट से एनडीए ने अपना तीन बार के सांसद रहे निशिकांत दुबे को मैदान में उतारा है. तो वही इंडिया गठबंधन ने पौड़याहाट के विधायक प्रदीप यादव पर दाव लगाया है. शुरुआती समय में गोड्डा लोक सभा सीट पर मुकाबला केवल निशिकांत और प्रदीप यादव के बीच बताया जा रहा था. लेकिन एका एक गोड्डा लोकसभा चुनाव में अभिषेक झा की एंट्री ने इसे त्रिकोणीय बना दिया. अभिषेक झा के मैदान में उतरने के बाद से देवघर के पांडा समाज के लोग अभिषेक झा के लिए एक जुट हो गए है. निर्दलीय अभिषेक आनंद झा इसे त्रिकोणीय बनाने की कोशिशे कर रहे हैं, लेकिन वे अपनी कोशिश में कितने कारगर होंगे, यह बहुत हद तक देवघर के पंडा समाज के वोटरों पर निर्भर करेगा.
प्रदीप यादव के लिए इंडिया गठबंधन के इन नेताओं की हो चुकी है सभा
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, जेएमएम की नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जैसे नेताओं की सभाएं हो चुकी हैं.
एनडीए के तमाम दिग्गज नेताओं ने किया है रोड शो
वहीं एनडीए प्रत्याशी निशिकांत दुबे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा शर्मा, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जनसभाएं और रोड शो कर चुके हैं. उनके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की भी एक सभा और रोड शो हो चुकी है. हाल ही में निशिकांत के लिए भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली ने रोड शो किया था.
गोड्डा का धार्मिक समीकरण
गोड्डा लोकसभा सीट के धार्मिक समीकरण की बात करें तो यहां हिन्दू आबादी 76 प्रतिशत है. वहीं मुस्लिम आबादी 19 प्रतिशत है और ईसाई आबादी 1 प्रतिशत बताई जा रही है. वही कुल मतदाताओं की संख्या 20 लाख 28 हजार 154 है. जिसमे पुरुष मतदाता 10 लाख 50 हजार तो वही महिला मतदाता 9 लाख 77 हजार बताया जा रहा है. यहां ध्यान रहे की ग्रामीण मतदाता की गोड्डा में अहम भूमिका है. क्योंकि यहां के 87 प्रतिशत आबादी ग्रामीण इलाकों में रहती है. 13 प्रतिशत आबादी शहरों में रहती है. इस लिए गोड्डा सीट पर ग्रामीण मतदाताओं का दबदबा है.
4 विधानसभा सीट पर इंडिया गठबंधन का है कब्जा
वही आपको बता दे की गोड्डा लोकसभा सीट में कुल 6 विधानसभा की सीटें हैं. इनमें महागामा, गोड्डा , पौड़याहाट, देवघर, मधुपुर, जरमुंडी की विधानसभा सीटें आती है. इन 6 विधानसभा सीटों में से 4 सीटें I.N.D.I.A गठबंधन के कब्जे में है और दो पर बीजेपी का कब्जा है.
इस बार गोड्डा में क्या है चुनावी मुद्दे
इस बार के चुनाव में गोड्डा की जनता तीन मुद्दों पर अपना मतदान कर रही है. जिसमे शिक्षा, बेरोजगारी और विकास है. वही अदानी पावर प्लांट भी चुनावी मुद्दा का एक बहुत बड़ा असर बना हुआ है क्योंकि विपक्ष पार्टी लगातार चुनाव के दौरान अपने प्रचार प्रसार में अदानी पावर प्लांट का मुद्दा उठा रही थी. ऐसे में गोड्डा की जनता का फैसला क्या होगा वह तो 4 तारीख को ही पता चलेगा. फिलहाल कल गोड्डा समेत दो लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है.
अगर इस बार मोदी मैजिक काम किया तो निशिकांत की सारी मुश्किलें कम हो जायेगी.
4+