Ranchi- देश का चौथा चरण और झारखंड के लिए पहले चरण में मतदान जारी है, खूंटी, लोहरदगा, पलामू और सिंहभूम में मतदाताओं की लम्बी कतार है. चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक आज सुबह 9 बजे तक करबीन 12 फीसदी का मतदान हुआ है, सबसे अधिक मतदान की खबर सिंहभूम से है, जहां करीबन 13 फीसदी मतदाताओं ने मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भूमिका का निर्वाह किया यहां याद रहे कि पहले चरण के चार लोकसभा सीटों के लिए कुल 45 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनकी किस्मत का फैसला आज मतपेटियों में कैद होना है. इन मतदान केन्द्रों पर 64 लाख 37 हजार 460 मतदाताओं का अपना मतदाना करना है, 519 बूथ पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. सिंहभूम में 122, खूंटी में 210,लोहरदगा में 115 और पलामू में 72 मतदान केन्द्र बनाये गयें है.
पहले मतदान फिर जलपान
इस बीच पूर्व सीएम हेमंत के ट्विटर हैंडल से कल्पना सोरेन ने मतदाताओं से पहले मतदान फिर जलपान की आह्वान किया है, उन्होंने अपन ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि “झारखण्ड में 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरणों में होने वाले चुनावों का आज पहला चरण है, आज झारखण्ड के सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू लोकसभा क्षेत्र की जनता झारखण्ड की अस्मिता और अपने हक-अधिकार की रक्षा के लिए अपने जनप्रतिनिधि का चुनाव करेगी। देश के लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए अपने मतों का उपयोग करेगी, आज यह पहली बार होगा जब झारखण्ड में इस महापर्व के अवसर पर झारखण्ड वासी हेमन्त जी के बगैर चुनाव में अपनी भूमिका निभायेंगे। हेमन्त जी को जरूर अन्यायपूर्ण ढंग से जेल में बंद कर दिया गया है मगर उनकी सोच, उनका संघर्ष और उनकी शुभकामनाएं समस्त राज्य वासियों के साथ हैं”
4+