रांची (TNP Desk) : आज ईद का त्योहार है. झारखंड सहित पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. राजधानी रांची सहित पूरे राज्य के ईदगाहों और छोटी-बड़ी मस्जिदों में नमाज अदा की गई. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. ग्रामीण इलाकों में भी ईद का उत्साह देखा जा रहा है. लोगों ने 29 दिन के रोजे के बाद ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.
मौलाना ने दिया ये संदेश
हरमू रोड स्थित रांची ईदगाह में दस बजे नमाज पढ़ी गयी. नमाज से पूर्व मौलाना ने ईद का संदेश दिया. मौलाना ने शांति, सद्भाव और सभी के साथ मिलजुल कर ईद की खुशियां मनाने की अपील की. उन्होंने राज्य और देश में अमन व चैन के साथ-साथ पूरे दुनिया में शांति और सद्भाव के लिए विशेष दुआएं कीं. कर्बला चौक में भी नमाजियों ने नमाज अदा की. यहां ईद का मेला लगा है, जहां खाने-पीने का कई स्टॉल लगाये गये हैं. खास पकवानों की दुकानें सजी हैं.
ईद को लेकर लोगों में खासा उत्साह
राजधानी रांची में ईद को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. बुधवार को चांद दिखने के बाद लोगों ने एक-दूसरे को बधाई दी. घर से बाहर निकलकर बाजार में खूब खरीदारी करते दिखे. ईद के मौके पर लोगों के स्वागत के लिए सवैया, केसर पिस्ता, मेवा, खोवा की जमकर खरीदारी की गयी.
4+