रांची (RANCHI) : झारखंड में बढ़ते तापमान के साथ सियासी पारा भी चरम पर चढ़ गया है. भीषण गर्मी में प्रत्याशी से लेकर नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार पर जुटे हुए हैं और जमकर पसीना बहा रहे हैं. जनसभा से लेकर डोर-टू-डोर कैंपेन तक विभिन्न संसदीय क्षेत्रों में हो रहा है. झारखंड के सियासी रण में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एंट्री होने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय दौरे पर आज झारखंड पहुंच रहे हैं. वे चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे. चाईबासा में गीता कोड़ा के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के बाद तीन मई को शाम को रांची पहुंचेंगे, जहां उनका रोड शो होगा. उसके अगले दिन पलामू और लोहरदगा संसदीय क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी विष्णु दयाल राम और समीर उरांव के पक्ष में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे.
नहीं पूरा हुआ पलामू वासियों का सपना
पलामू लोकसभा क्षेत्र की बात करें तो यहां से भाजपा के टिकट पर विष्णु दयाल राम दो बार सांसद चुने गए. इस बार फिर जीत की हैट्रिक लगाने के लिए मैदान में ताल ठोक रहे हैं. पलामू वासियों को उम्मीद थी कि केंद्र की मोदी सरकार हमारे वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करेगी और हमारे जीवन में बड़ा आयेगा. जो सपना पलामू वासियों ने पिछले दस वर्षों से देखा वो आज भी पूरा नहीं हुआ. यहीं वजह है कि पलामू लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दो बार के सांसद रहे बीडी राम का वहां की जनता विरोध कर रहे हैं. यहां के लोगों के हालात अब भी बेहतर नहीं हुए. आज भी अपेक्षाकृत विकास की उम्मीदें लगाए बैठे हैं. पलामू की धरती पर प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री तक आ चुके हैं. हर चुनाव से पहले बड़े-बड़े वादे पूरा करते हैं, लेकिन आज तक कई ऐसे वादे है जो पूरा नहीं हुआ है. जिसमें मंडल डैम, चियांकी हवाई अड्डा, जपला सीमेंट फैक्ट्री, रोजगार, सिंचाई, पेयजल आदि शामिल है. आज भी बदहाली बरकरार है.
मोदी के वादे के बाद भी अधूरा है मंडल डैम
2019 लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 जनवरी 2019 को मंडल डैम के अधूरे कार्य को पूरा करने की आधारशिला रखी थी. उस समय 2022 तक परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. लोगों को उम्मीद थी अधूरे पड़े मंडल डैम का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. लेकिन पांच वर्ष बीत जाने के बावजूद मंडल डैम के निर्माण स्थल पर एक ईंट भी नहीं रखी गई. जबकि यह एक बड़ा मुद्दा था. इस बार फिर लोकसभा चुनाव में मंडल डैम बड़ा मुद्दा बन गया है. विपक्ष के नेता लगातार पीएम मोदी पर हमलावर दिखते रहे हैं. मंडल डैम को लेकर लोगों में भी काफी नाराजगी दिख रही है. कल फिर पीएम मोदी का आगमन पलामू में हो रहा है. वे भाजपा प्रत्याशी बीडी राम के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे.
चियांकी हवाई अड्डा पर भी ग्रहण
जिस चियांकी हवाई अड्डा से चुनावी सभा को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे वो आज भी आकार नहीं ले सका है. पलामू प्रमंडल का एकमात्र चियांकी हवाई अड्डा अपनी बदहाली पर आज भी आंसू बहा रहा है. हवाई अड्डे को व्यवस्थित रूप देने के लिए बाउंड्री वाल और जल निकासी की व्यवस्था बनायी गयी थी, लेकिन विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर तोड़े गये बाउंड्री वाल की मरम्मत आज तक पूरी नहीं हो पायी. रनवे पर हवाई जहाज की जगह गाड़ी और मवेशी देखे जाते हैं. इस हवाई अड्डे को व्यावसायिक उड़ान की दिशा में विकसित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया है.
पीएम मोदी ने जपला सीमेंट फैक्ट्री खुलवाने का भी किया था वादा
मोदी की गारंटी में जपला सीमेंट फैक्ट्री भी शामिल था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ. तीन दशक से ज्यादा बीत जाने के बावजूद जपला सीमेंट फैक्ट्री नहीं खूल सका. वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान मेदिनीनगर की जनसभा में नरेंद्र मोदी ने जपला सीमेंट फैक्ट्री खुलवाने का वादा किया था. वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह ने भी चुनावी सभा में इस फैक्ट्री को खुलवाने का वादा किया था, जो अब तक पूरा नहीं हुआ. अगर जपला सीमेंट फैक्ट्री खुल जाता तो पलामू समेत राज्य के कई लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिल जाता.
पलामू सांसद बीडी राम का दावा है कि बीते दस वर्षों में हमने पलामू संसदीय क्षेत्रों में कई काम किये. लोगों को रोजगार से जोड़ा, भ्रष्टाचार को खत्म किया. विभिन्न क्षेत्रों में पीने का पानी उपलब्ध कराया और कई जगहों पर सड़कें बनवाई. ये तो बीडी राम का दावा है, लेकिन जो पीएम मोदी ने पलामू वासियों से वादा किया क्या वो पूरा हुआ है. क्योंकि ये सिर्फ जनता की मांग ही नहीं पीएम मोदी का वादा भी था, जो बीते दस वर्षों में पूरा नहीं हुआ. अब चुकि पलामू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन कल हो रहा है तो देखना होगा कि क्या-क्या वादे करते हैं. या सिर्फ विपक्ष पर हमला कर निकल जाते हैं.
4+