धनबाद गैस रिसाव मामला: सांसद ढूलू महतो ने किया घटनास्थल का दौरा, BCCL पर लापरवाही का आरोप


धनबाद (DHANBAD): केंदुआडीह थाना क्षेत्र में जहरीली गैस रिसाव की घटना के बाद धनबाद के सांसद ढूलू महतो ने प्रभावित इलाके का दौरा किया. सांसद ने इस हादसे को बेहद दुखद बताते हुए पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली.
सांसद ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गैस रिसाव स्थल की तुरंत मिट्टी भराई करने और स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया. उन्होंने गंभीर रूप से प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग भी की.
ढूलू महतो ने इस पूरे मामले की जिम्मेदारी BCCL पर तय करते हुए कहा कि गैस रिसाव की घटना कंपनी की सीधी लापरवाही का परिणाम है. उन्होंने कहा कि लंबे समय से इस क्षेत्र में आउटसोर्सिंग के जरिए बिना नियमों का पालन किए कोयला खनन किया जा रहा है. कोयला निकालने के दौरान गैस नियंत्रण की कोई व्यवस्था नहीं की गई, जिसका नतीजा आज लोगों को जान गंवा कर भुगतना पड़ा.
सांसद ने BCCL और आउटसोर्सिंग कंपनी दोनों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि यदि इस घटना में दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो जिला प्रशासन को भी जिम्मेदार माना जाएगा.
रिपोर्ट: नीरज कुमार
4+