दुमका(DUMKA):गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस द्वारा महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है.प्रत्याशी बनाए जाने के बाद जनता की न्यायालय में जाने से पूर्व दीपिका पांडे सिंह बासुकीनाथ धाम स्थित फौजदारी दरबार पहुंची और फौजदारी बाबा बासुकीनाथ की पूजा अर्चना की. तीर्थ पुरोहितों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा संपन्न कराया. पूजा अर्चना के बाद उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातें की. प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कांग्रेस की गुटबाजी सतह पर आने के सवाल पर उन्होंने कहा गोड्डा सीट पर बहुत से लोगों की प्रबल दावेदारी थी, लेकिन नाम तय होने के पहले आलाकमान ने सभी से सहमति ली थी कि जिसका भी नाम तय होगा उसके लिए सभी मिलकर काम करेंगे. दीपिका ने भरोशा दिया कि पूरे लोकसभा क्षेत्र में महागठबंधन के जितने भी बड़े या छोटे नेता और कार्यकर्ता है, आवश्यकता अनुसार बड़ों से आशीर्वाद लेने के साथ-साथ छोटों को साथ लेकर चलने का उनका प्रयास रहेगा.
गोड्डा लोकसभा में दीपिका पांडे सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे से है
गोड्डा लोकसभा में दीपिका पांडे सिंह का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी निशिकांत दुबे से है. कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी के नाम की घोषणा के पूर्व निशिकांत दुबे का एक बयान आया था. निशिकांत ने कहा था कि कांग्रेस द्वारा अगर प्रदीप यादव को प्रत्याशी बनाया जाता है, तो वे गोड्डा में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे. बीजेपी प्रत्याशी के इस बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि बीजेपी की नीति और नियत इस बात पर ही है कि लोकतंत्र को खत्म कर दिया जाए. पांचवें साल लोकतंत्र के इस पर्व में इस वक्त भी अगर नेता जनता के सामने न जाएं और उनसे निवेदन ना करे, जनता का कीमती वोट ना मांगे तो यह अहंकार है.
बीजेपी पर हमला करते हुए कहा जीत के बाद जनता के बीच नहीं जाना चाहते निशिकांत दुबे
दीपिका पांडेय ने कहा कि बीजेपी द्वारा 400 पार का नारा लगाया जा रहा है. इसके पीछे की मंशा भी यही है कि भविष्य में कभी जनता के बीच न जाना पड़े. दीपिका ने कहा कि इनका मकसद संविधान में वैसा बदलाव लाना है जिससे जनता को पांचवें साल जो हक है, अपने नेता से सवाल करने का उसे खत्म करना चाहते हैं, लेकिन गठबंधन की विचारधारा है कि हर हाल में लोकतंत्र बचा रहे क्योंकि संविधान महत्वपूर्ण ग्रंथ है.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+