सीओ की रिपोर्ट: फेयर माइंस पर 14 एकड़ जमीन में अवैध खनन और कोयला भंडारण का आरोप


पलामू (PALAMU): पलामू जिले के पंडवा अंचल में स्थित फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड पर बिना रैयतों की जमीन खरीदे अवैध खनन करने के आरोप लगे हैं. इन आरोपों की पुष्टि अंचल अधिकारी (सीओ) की जांच रिपोर्ट में भी की गई है.
सीओ की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने लगभग 14 एकड़ जमीन में अवैध रूप से कोयला निकाला और निकाले गए कोयले का अवैध भंडारण भी किया। रिपोर्ट में कहा गया है कि यह पूरा खनन कार्य मंजूरी के बिना किया गया, जो नियमों के खिलाफ है.
फेयर माइंस कार्बन प्राइवेट लिमिटेड को इस क्षेत्र में खनन के लिए 280 एकड़ जमीन पर अनुमति मिली है। लेकिन जांच में पता चला कि ग्राम पंडवा के खाता संख्या 323 के प्लॉट 1079, और खाता संख्या 468 के प्लॉट नंबर 2601, 4937, 4938, 2821 और 2814 पर अवैध खनन और कोयला स्टोरेज किया गया है.
ग्रामीणों और प्रभावित रैयतों का कहना है कि कंपनी कई महीनों से बिना सरकारी अनुमति के खनन गतिविधियां कर रही है. उनका आरोप है कि इस तरह खुलेआम चल रही अवैध माइनिंग स्थानीय प्रशासन की निगरानी और कार्रवाई पर सवाल खड़ा करती है.
4+