टीएनपी डेस्क: झारखंड में गर्मी लगातार अपना क़हर बरपा रही है. बढ़ती गर्मी और लू को देखते हुए स्कूल के समय में बदलाव किया गया है. इसे लेकर झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से आदेश जारी किया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में संचालित सभी सरकारी, निजी और गैर सरकारी सहायता प्राप्त ग़ैर सहायता प्राप्त स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है. केजी क्लास से लेकर आठवीं क्लास तक की सभी कक्षाएं सुबह 7:00 से 11:30 तक संचालित की जायेंगी. वहीं कक्षा नौवीं से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7:00 से 12:00 तक संचालित की जाएगी. इसके साथ ही खेल कूद और अन्य गतिविधियां धूप में संचालित नहीं की जाएगी. लेकिन मध्यान भोजन का संचालन जारी रहेगा. ऐसे में बच्चों की पढ़ाई में जो भी परेशानी होगी उसकी भरपाई के लिए अलग से निर्णय लेते हुए सूचना जारी की जाएगी. ये आदेश 22 अप्रैल से लेकर अगले आदेश तक जारी रहेगा.
लू से बीमार पड़ रहे हैं लोग
हीट वेव की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं. कड़ी धूप से लोग लूं की चपेट में लोग आ रहे हैं. डॉ संदीप सिन्हा का कहना है कि ऐसे समय में लोगों को परहेज करना चाहिए. खास तौर पर बच्चे और बूढ़ों को अनावश्यक धूप में निकलने से परहेज करना चाहिए. शरीर में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. इसके लिए शीतल पेय पदार्थ का इस्तेमाल किया जा सकता है. मौसम विभाग ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि अगर बहुत जरूरत ना हो तो पूर्वाह्न 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक लोगों को धूप में नहीं निकलना चाहिए. इस दौरान शारीरिक रूप से कठिन कार्य नहीं करना चाहिए. अगर धूप में निकलने की मजबूरी हो तो छाता या सर पर टोपी या कपड़ा जरूर रखना चाहिए.
22 अप्रैल से भीषण गर्मी पड़ने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार 22 अप्रैल से झारखंड में हीट वेव चलने की आशंका है. कई ज़िलों का तापमान तो अभी से 41 डिग्री के पार पहुँच गया है. लोगों को मौसम विभाग की ओर से दोपहर के 12 से दो-तीन के बीच घर से बाहर निकलने से सख्त मना किया गया है और हीट वेव से सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में फिलहाल हीट वेव से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. इसी को देखते हुए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने बच्चों के स्कूल टाइम टेबल में बदलाव करने का फ़ैसला लिया.
4+