रांची (RANCHI) : ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम के सरकारी पीएस संजीव लाला के ठिकानों पर बीते 6 मई को ईडी ने छापेमारी की थी. जिसके बाद ईडी ने संजीव लाल के नौकर के घर भी छापेमारी की थी. जहां उसके घर से करीब 35 लाख रुपए बरामद किए गए थे. इस छापेमारी के बाद ईडी ने संजीव लाल समेत उसके नौकर जहांगिर आलम को गिरफ्तार कर लिया था. इसी बीच आज सुबह ईडी ने टीम संजीव लाल को लेकर ग्रामीण विकास विभाग के दफ्तर पहुंची थी. जहां मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के प्रोजेक्ट भवन स्थित सरकारी चैम्बर की तलासी ली गई, इस दौरान ईडी ने संजीव लाला के चैंबर के ड्रॉवर से 500 नोटों के कई बंडल बरामद किए है. फिलहाल बंद कमरे में संजीव लाल से पूछताछ की जा रही है, साथ ही प्रोजेक्ट भवन में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर कपिल राज भी पहुंचे और कुछ देर बाद वहां से निकल गए है. वहीं कार्यालय में अन्य कर्मियों को बाहर भेज दिया गया है.
यहां बता दे कि सोमवार को ईडी ने झारखंड में एक साथ दर्जनों ठिकानों पर छापेमारी की थी. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम से के निजी सचिव के ठिकानों से 35 करोड़ के करीब नगद और कई ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़ी जानकारी मिली थी. जिसके बाद जहांगीर और संजीव को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब इस जांच को आगे बढ़ाने के लिए ईडी ने कोर्ट से 10 दिनों की रिमांड मांगी थी, जिसमें कोर्ट ने ईडी को छह दिनों की रिमांड दी है. अब छह दिनों की रिमांड पर लेकर ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रही है.
4+