रांची (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव की तैयारियों में सभी पार्टियां जुट गई है. सभी पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां कर रही है. इस बीच बीजेपी ने लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है. समिति में कुल 27 लोगों को शामिल गया है. बीजेपी ने घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को बनाया है. जिसमें निर्मला सीतारमण को संयोजक बनाया गया है. जबकि पीयूष गोयल को सह संयोजक. इसके अलावा झारखंड से सिर्फ अर्जुन मुंडा को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. समिति में कुल 24 लोग सदस्य में रूप में मौजूद रहेंगे.
इन नेताओं को सदस्य में किया गया शामिल
24 सदस्यों में अर्जुन मुंडा, भूपेंद्र यादव, अर्जुनराम मेघवाल, किरेन रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, धर्मेद्र प्रधान, भूपेंद्र पटेल, हिमंता विश्वसरमा, विष्णुदेव साय, मोहन यादव, शिवराज सिंह चौहान, वसुंधरा राजे, स्मृति ईरानी, जुएल ओराम, रविशंकर प्रसाद, सुशील मोदी, केशव प्रसाद मौर्य, राजीव चंद्रशेखर, विनोद तावड़े, राधामोहन दास अग्रवाल, मनजिंदर सिंह सिरसा, ओपी धनखड़, अनिल एंटनी, तारीक मंसूर शामिल हैं. बता दें कि समिति में जिन लोगों के नाम को शामिल किया गया है वे सभी दिग्गज नेता हैं. ये सभी नेता कई वर्षों से अपने क्षेत्र से राजनीति में सक्रिय हैं. राजनीति में इनका अनुभव अच्छा है. ऐसे में स्पष्ट है कि बीजेपी अपने घोषणा पत्र में सभी क्षेत्रों का ख्याल रखेगी और इसी के आधार पर जनता के बीच जाकर वोट मांगेगी.
4+