रांची(RANCHI): झारखंड चुनाव के अंतिम चरण से पहले चुनाव आयोग ने कड़ा एक्शन लिया है. दरअसल भाजपा ने सोशल मीडिया पर विपक्ष के खिलाफ वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया था. जिसके बाद कांग्रेस और झामुमों ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए झारखंड मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए पोस्ट को तुरंत हटाने का निर्देश दिया है.
सोशल मीडिया पर भाजपा द्वारा पोस्ट वीडियो को तुरंत हटाने का दिया गया निर्देश
दरअसल कांग्रेस झामुमों का भाजपा पर आरोप है कि झारखंड BJP की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर भ्रामक और दुर्भावनापूर्व वीडियो पोस्ट किए गए हैं सोशल मीडिया हैंडल एक्स और बीजेपी स्टेट यूनिट के फेसबुक पर डाले गए वीडियो पोस्ट सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला हैं. जिसके बाद चुनाव आयोग ने भी माना है कि ये आचार सहिंता का उल्लंघन है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो को तुरंत हटाने निर्देश दिया गया.
सीईओ को कार्रवाई करने का दिया गया आदेश
इस मामले में कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भाजपा द्वारा किए गए पोस्ट भ्रामक और दुर्भावनापूर्ण है, जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करता हैं. बता दें कि चुनाव आयोग से कांग्रेस और झामुमो ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए शिकायत करते हुए कहा था कि पोस्ट के जरिए भाजपा मतदाताओं को गुमराह करने और सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने की कोशिश कर रही है. जिसके बाद आयोग ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया.
4+