रांची (RANCHI) : झारखंड सहित पूरे देश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान कल होगा. इससे पहले झारखंड में बड़ा खेला हो गया. यहां हजारीबाग से कांग्रेस प्रत्याशी जय प्रकाश भाई पटेल के जीजा शिवलाल महतो बीजेपी में शामिल हो गए. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने एक समारोह में उन्हें सदस्याता दिलाई. बाबूलाल ने शिवलाल को बीजेपी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया. मौके पर प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद आदित्य साहू भी मौजूद थे.
शिवलाल महतो झामुमो के दिग्गज नेता रहे स्व. टेकलाल महतो के दमाद हैं. उन्होंने अपनी राजनीति सफर की शुरुआत झामुमो से की थी. 2005 में जेएमए के टिकट पर हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़े थे लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. इसके बाद 2005 में बड़कागांव विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़े. वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में बाबूलाल ने अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा से टिकट दिया था. उस चुनाव में भी उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी.
बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने बीजेपी का साथ छोड़ कांग्रेस में आ गए थे. उसके बाद पार्टी ने उन्हें हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया. जेपी पटेल ने अपनी राजनीतिक सफर की शुरुआत झामुमो से की थी. बाद में भाजपा में आ गये. वहीं उनके जीजा शिवलाल महतो बीजेपी में शामिल हो गए.
4+