रांची(RANCHI)- झारखंड बनने के बाद बाबूलाल मरांडी की सरकार में ऊर्जा मंत्री रहे लालचंद महतो का निधन हो गया है.लालचंद महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके थे.
जानिए कैसे हुई मौत लालचंद महतो की
ताजा जानकारी के अनुसार लालचंद महतो रांची स्थित अपार्टमेंट में रहते थे. लालपुर स्थित अमरावती अपार्टमेंट में उनका फ्लैट था. बाथरूम में फिसल कर गिर गए. बताया जा रहा है कि शायद उन्हें चक्कर आ गया. उसके बाद उन्हें आनन फानन में निजी अस्पताल ले जाएगा जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
जानिए उनके राजनीतिक जीवन के बारे में
लालचंद महतो डुमरी विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके थे. झारखंड अलग राज्य बनने के बाद जब यहां बाबूलाल मरांडी की सरकार बनी तो लालचंद महतो को ऊर्जा विभाग का मंत्री बनाया गया. उन्होंने निर्दलीय के रूप में अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. उसके बाद जनसंघ,भाजपा, जनता दल, राजद, समता पार्टी, बसपा से भी उन्होंने चुनाव लड़ा.बहुजन सदान मोर्चा नामक एक राजनीतिक दल भी बनाया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने उनके निधन पर शोक जताया है. भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने भी लालचंद महतो के निधन पर शोक प्रकट किया.
4+