रांची(RANCHI): पलामू जिले में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ.मनातू थाना क्षेत्र में कबाड़ दुकान में जोरदार धमाका हुआ.जिसमें चार लोगों की मौके पर मौत हो गई.वहीं दो बच्चें गंभीर रूप से घायल है.सभी घायलों को मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया.दोनों बच्चों का इलाज जारी है.मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है.साथ ही फोरेंसिक की टीम घटना स्थल से सैंपल जुटामे में लगी है.घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया है.
बताया जा रहा है कि मनातू थाना क्षेत्र के राहेया नौडीहा इलाके में कबाड़ की दुकान में स्क्रैप को काटने का काम किया जा रहा था.तभी जोरदार धमाका हुआ,इस धमाके में तीन बच्चे और एक अधेड़ की मौत हो गई.वहीं दो बच्चें गंभीर रुप से घायल हुए है.सभी मृतक एक ही परिवार के है.जैसे ही विस्फोट की आवज़ लोगों ने सुनी वह भाग कर कबाड़ दुकान के तरफ पहुंचे. जब देखा तो चार लाश पड़ी दिखी.इसके अलावा दो घायल बच्चों को पास के अस्पताल पहुंचाया. जहां से मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया.
नौडीहा में छोटू नामक व्यक्ति कबाड़ का कारोबार करता था.हर दिन की तरह शाम होते ही सभी कबाड़ को इकट्ठा कर काटने का काम शुरू किया.लेकिन इसी दौरान विस्फोट हो गया.जिसमें छोटू उर्फ इस्तियाक अंसारी,इस्तियाक का बेटा मजीद अंसारी, शाहिद अंसारी,वारिश अंसारी की जान चली गई.वहीं दो बेटी जख्मी है.
4+