टीएनपी डेस्क : झारखंड में इन दिनों ED की कार्रवाई ताबड़तोड़ चल रही है. आलमगीर आलम के बाद अब झारखंड सरकार के दो और मंत्री को ED ने समन भेजा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड सरकार के मंत्री बादल पत्र लेख और हफीजुल हसन को समन भेजा है. समन भेज कर 25 मई को उन्हें पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया गया है बता दें कि बादल पत्रलेख झारखंड सरकार में वर्तमान में कृषि मंत्री हैं. वह ज़रमुंडी निर्वाचन क्षेत्र के वर्तमान विधायक हैं. वहीं हफीजुल हसन वर्तमान झारखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री और मधुपुर झारखंड से विधायक हैं.
निशिकांत ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस में लगाया ये आरोप
देवघर में एक प्रेस कॉन्फ़्रेस के दौरान निशिकांत दूबे ने ये आरोप लगाया है कि मंत्री बादल पत्रलेख और हाफ़िज़ुल को ED ने समन भेजा है. लेकिन अब बादल और हाफ़िज़ुल के प्रतिक्रिया के बाद ही पता चलेगा.
बता दे कि इससे पहले टेंडर कमीशन मामले में मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने समन भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया था. इसके बाद 14 और 15 मई को लंबी पूछताछ के बाद 15 मई को उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. अब ED के लपेटे में झारखंड के दो मंत्री और मंत्री आ गए हैं.
खबर अपडेट की जा रही है
4+