धनबाद(DHANBAD):भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह नहीं माने, अब वह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. धनबाद से सटे आसनसोल लोकसभा सीट से बीजेपी ने उन्हें टिकट दिया था, लेकिन वह निजी की वजह से बात कर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया. अब आसनसोल से बीजेपी ने एसएस अहलूवालिया को टिकट दिया है. पवन सिंह बिहार की काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पहले तो उन्होंने एनडीए से टिकट की प्रतीक्षा की, जब टिकट नहीं मिला तो निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है. काराकाट सीट पर एनडीए की ओर से उपेंद्र कुशवाहा को टिकट दिया गया है. पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि मैं निश्चय किया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव काराकाट बिहार से लडूंगा.
आरा से लड़ना छह रहे थे पवन सिंह
सूत्रों के अनुसार खबर मिल रही थी कि पवन सिंह आरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे ,लेकिन आरा सीट पर आरके सिंह की दावेदारी मजबूत होने की वजह से बीजेपी ने पवन सिंह को वहां से टिकट नहीं दिया. इसके बाद पवन सिंह ने निर्दलीय काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है. जो भी हो.पवन सिंह का काराकाट से चुनाव लड़ना एनडीए उम्मीदवार के लिए परेशानी बन सकती है.उपेंद्र कुशवाहा को पवन सिंह कड़ी टक्कर दे सकते है.वैसे भोजपुरी फिल्मों के कई हीरो बीजेपी में है.इनमें निरहुआ, रवि किशन के नाम शामिल है. वैसे आसनसोल से पवन सिंह का चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद चर्चा यह थी कि भोजपुरी फिल्म की हीरोइन अक्षरा सिंह को बीजेपी आसनसोल से चुनाव में उतार सकती है. लेकिन यह चर्चा ही रह गई. पवन सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद कई तरह की चर्चाएं चल रही है.
आसनसोल सीट पर बुधवार को भाजपा ने किया ऐलान
लोग कह रहे हैं कि पवन सिंह भले ही आसनसोल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़े, लेकिन अब उनका नाम आसनसोल से जुड़ गया है. वैसे आसनसोल लोकसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा मूलक सीट बनी हुई है. एनडीए ने बिहार के काराकाट से तो उम्मीदवार के घोषणा कर दी थी लेकिन आसनसोल सीट को होल्ड पर रखा था.लेकिन अब धनबाद कोयलांचल से सटे आसनसोल लोकसभा का चुनाव दिलचस्प होगा. एक तरफ शत्रुघ्न सिन्हा होंगे तो दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री एसएस अहलूवालिया मैदान में होंगे .अभी तक बीजेपी की ओर से इस सीट पर उम्मीदवार की घोषणा नहीं की गई थी. अहलूवालिया फिलहाल बर्दवान दुर्गापुर सीट से बीजेपी के सांसद हैं. वर्दवान दुर्गापुर सीट से बीजेपी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष को उम्मीदवार बनाया है .दिलीप घोष निवर्तमान लोकसभा में मेदिनीपुर का प्रतिनिधित्व कर रहे थे.अहलूवालिया फिलहाल वर्दवान दुर्गापुर लोकसभा सीट से सांसद है. लेकिन इस बार उन्हें आसनसोल से लड़ाया जा रहा है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+